logo

Radha-Krishan: कहां हुई थी भगवान कृष्ण और राधा की गुप्त शादी

Lord Krishna- Radha married: 16 कलाओं में निपुण भगवान योगीराज श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम के किस्से तो आपने बहुत ही सुने होंगे।लेकिन भगवान श्रीकृष्ण के जिस किस्से से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, उस किस्से को शायद ही आपने कभी सुना होगा।
 
Radha-Krishan: कहां हुई थी भगवान कृष्ण और राधा की गुप्त शादी 

Haryana Update: Lord Krishna-Radha Married: यह किस्सा श्रीकृष्ण और राधा के गुप्त विवाह से जुड़ा हुआ है। Lord Krishna भगवान श्रीकृष्ण और Radha राधा के #Gupt married गुप्त विवाह के मंत्र किसने पढ़े थे। #who married her किसने उनकी शादी कराई थी और कन्यादान किसने किया था। 

 

Know where the secret marriage of Radha-Krishna took place?

मथुरा से करीब 40 किलोमीटर दूर तहसील मांट क्षेत्र स्थित भांडीर वन है। यह वही स्थान है, जहां #love story of radha krishna भगवान श्रीकृष्ण और राधा का विवाह हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण और राधा के विवाह स्थल पर पहुंचकर देखा तो राधा कृष्ण के गुप्त विवाह के साक्ष्य आज भी वहां मौजूद हैं। उन्हें देखकर हम भी चौक गए। भांडीर वन मंदिर के Priest Pandit Yogendra Dixit पुजारी पंडित योगेंद्र दीक्षित ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा के विवाह के बारे में बताते हुए कहा कि जब राधा और कृष्ण बाल्यावस्था में थे।तब उनका विवाह संपन्न हुआ। भगवान श्रीकृष्ण और राधा के विवाह को देखने के लिए हजारों की संख्या में देवी देवता यहां पहुंचे थे।

Narad ji had done Kanyadaan

भांडीरवन मंदिर के पुजारी का कहना है कि जब राधा और कृष्ण का Radha Krishna विवाह हुआ था तो केवल 4 लोग इस विवाह में मौजूद थे। नारद जी ने राधा रानी का कन्यादान किया था।नारद के लिए वो पल बेहद ही अलौकिक था जब राधा का कन्यादान कर रहे थे।

Brahma ji had read the secret marriage mantras

Pandit Yogendra, the priest of Bhandir forest भांडीर वन के पुजारी पंडित योगेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस दिन राधा और कृष्ण की शादी हुई, उस दिन घनघोर बादल छाए हुए थे।ब्रह्मा जी ने पंडित बनकर राधा और कृष्ण शादी कराई थी। ब्रह्मा जी ने ही शादी के मंत्र पढ़े थे और इस शादी का जो लेख है।वह आपको श्री गर्ग संहिता में पढ़ने को मिल जाएगा।

related news

Krishna was younger than Radha

पुजारी योगेंद्र दीक्षित ने कहानी को radha krishna temple आगे बढ़ाते हुए बताया कि जब राधा और कृष्ण की शादी हुई थी, तो भगवान श्रीकृष्ण राधा से छोटे थे। उन्होंने जब उनकी मांग भरी थी तो अपने दोनों पैरों के पंजों पर खड़े होकर उनकी मांग भरी थी।मंदिर में आज भी वहां राधा रानी की मांग भरते हुए श्रीकृष्ण अपने पंजों पर खड़े हैं।

The murli is not the vermilion in Yogiraj's hand

योगीराज भगवान श्रीकृष्ण और राधा के विवाह के समय राधा radha krishna married कृष्ण सहित नारद मुनि और ब्रह्मा मौजूद थे। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां भगवान श्रीकृष्ण के हाथ में बंसी की जगह सिंदूर लगा हुआ है और वह राधा की मांग भरते दिखाई दे रहे हैं।

The pavilion still exists today

भगवान श्रीकृष्ण की कहानी सुनाते हुए श्री दीक्षित ने बताया कि जिस मंडप में lord Krishna palace भगवान श्रीकृष्ण और राधा के फेरे हुए थे। वह मंडप आज भी मौजूद है। यह मंडप वटवृक्ष के पेड़ों से बना हुआ है। एक तरफ राधा दिखाई देती हैं और दूसरी तरफ भगवान श्रीकृष्ण दिखाई देते हैं।

A stream of milk comes out of the well on the new moon

पुजारी जी ने बताया यहां कृष्ण कालीन समय से एक कुआं भी मौजूद है।इस कुएं का जल बहुत ही शीतल है। पुजारी का कहना है कि इस कुएं से हर अमावस को एक दूध की धार निकलती है।अब यहां श्रद्धालु देश विदेशों से इस भांडीरवन के दर्शन करने आने लगे हैं।

related news

Evidence of secret marriage present

यहां आने वाले pilgrims श्रद्धालुओं का कहना है कि secret marriage of Radha Krishna पहले तो यह बात हम भी नहीं मानते थे कि lord krishna and radha married भगवान श्री कृष्ण और राधा का विवाह हुआ था। लेकिन यहां आने के बाद जो साक्ष्य यहां मौजूद हैं। उन्हें देखकर हमें भी यकीन हो गया है कि, भगवान श्री कृष्ण ने राधा से प्रेम के साथ साथ गुप्त विवाह भी किया था।

 

Note: This story is based on a conversation with a temple priest.Haryana Update does not confirm this

click here to join our whatsapp group