logo

Shiv Minder: भूतों ने किया था इस मंदिर का निर्माण, एक रात में पूरा किया था कार्य

Latest News: भूतों के अस्तित्व को लेकर हर किसी की अलग-अलग राय हो सकती है, जिनमें कोई भूतों को मानता है तो कोई इस तरह की चीजों से इनकार करता है.
 
Shiv Minder: भूतों ने किया था इस मंदिर का निर्माण, एक रात में पूरा किया था कार्य

Haryana Update:  कई बार कुछ ऐसी घटनाएं या हादसे हो जाते हैं जो यकीनन आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर दुनिया में कहीं न कहीं भूतों का अस्तित्व है.

Tulsi Upay: क्‍या आप जानते हैं रामा और श्‍यामा तुलसी में अंतर?

 

 

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भूतों ने किया था. भगवान शिव के इस मंदिर को भूतों ने सिर्फ एक रात में बनाकर तैयार कर दिया था.

 

 

वास्तविक में भगवान शिव सभी के पूज्य हैं, चाहें वह देव हो या दानव, इसलिए ही सभी लोग उनकी उपासना समान रूप से करते आ रहे हैं. इसीलिए इस मंदिर का निर्माण भूतों ने किया था. कहा जाता है कि इस मंदिर में भूत भगवान शिव की उपासना के लिए आते हैं. ये मंदिर गुजरात के काठियावाड में है. नवलखा मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर की सुन्दरता को देखकर आपका भी मन मोहित हो जाएगा.

 Vastu Tips: घर से हटा दें ये 5 चीजें, नहीं तो भंग हो जाती है घर की शांति
 

कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण करीब ढाई सौ साल पहले बाबरा नाम के एक भूत ने किया था, यह नवलखा मंदिर सोमनाथ के ज्योतिलिंग के समान ही बहुत ऊंचा है, जिसे जीर्णोद्धार करके ठीक किया गया है. यह मंदिर एक भूत द्वारा भले ही बनाया गया है, पर इसकी सुन्दरता देखते ही बनती है. इस मंदिर की खास बात यह है कि आपको इस मंदिर में खुजराहों तथा सोमनाथ दोनों की ही वास्तुकला देखने को मिल जाती है.

click here to join our whatsapp group