logo

Bada Mangal Ke Upay: कल का मंगलवार है बहुत विशेष, कर लें ये उपाय, हनुमान जी दूर करते हैं सभी संकट

Bada Mangal 2023 Date: सनातन धर्म में ज्येष्ठ महीने के सभी मंगलवारों को बहुत ही अहम माना जाता है। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता हैं।
 
mangalwar ke upay

Bada Mangal 2023 Date: सनातन धर्म में ज्येष्ठ महीने के सभी मंगलवारों को बहुत ही अहम माना जाता है। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता हैं। Bada Mangal के दिन पूरे विधि-विधान के साथ श्री राम भक्त बजरंग बली हनुमान जी की पूजा-साधना होती है।

कल 23 मई 2023 को ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल है। ज्येष्ठ महिना इस वर्ष 5 मई से शुरू होकर  और 4 जून को समाप्त होगा। ज्योतिषियों (Astro) की मानें तो कल बड़े मंगल के अवसर पर मंगलवार के दिन पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से मंगल दोष दूर हो जाता है। साथ ही कुंडली (Kundali) में मंगल मजबूत हो जाता है। हनुमान जी की कृपा से साधक और भक्त को मनचाही नौकरी के साथ सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।

23 मई 2023 bada mangal shubh muhurat

आर्द्र नक्षत्र - 23 मई 2023 को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट तक

राहु काल दोपहर बाद 03:45 से शाम 05:25 तक

23 मई 2023, Bada Mangal Ke Upay

अगर आपके जीवन में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो बड़े मंगल को हनुमानजी को सिंदूर और चोला अर्पित करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से घर में चल रही सभी तरह की समस्याओं का अंत हो जाता है और जीवन में मंगल ही मंगल हो जाता है।

नौकरी में असफलता मिल रही हो तो बड़ा मंगल 23 मई के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना कर पान का बीड़ा चढ़ा दें। इससे करियर में तरक्की के दरवाजे खुल जाते हैं।

Shaheedi Diwas Guru Arjan Dev Ji: "तेरा किया मीठा लागे, हरि नाम पदार्थ नानक मांगे", गुरु जी ने सिखाया लोगों को भगवान की आज्ञा मे चलना

मंगलवार का व्रत (Mangalwar Vrat)  करने के उपाय

ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन Bada Mangalwar Vrat रखना चाहिए और सुबह शाम हनुमानजी की पूजा के साथ हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें। ऐसा करने से सभी कष्ट दूर हो जाएंगे हैं और हनुमानजी की कृपा से सभी संकट कट जाएँगे।

(Disclaimer: यहाँ दी गयी जानकारी सामान्य मान्यताओं, जानकारियों, पौराणिक कथाओं, पंचांग, ज्योतिष आदि पर आधारित है। Haryana Update किसी भी उपाय को करने की सलाह नहीं देता है। इसे मात्र सूचना करके ही जाने। किसी भी उपाय को करने पर आप स्वयं उसके लिए जिम्मेवार होंगे।)

 

click here to join our whatsapp group