Navratri 2022: नवरात्रो मे भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है
Navratri 2022: Do not do this work even by forgetting during Navratri, otherwise you have to face financial crunch
Haryana Update, Navratri 2022. चैत्र नवरात्रि(Chaitra Navratri 2022) 2 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 11 अप्रैल तक होने वाली है, इस दिन माँ अम्बा के 9 स्वरूपों की पुजा की जाती है, और सब प्रकार की नकारात्मक्ता वाली चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। इस आर्टिकल(Article) मे आपको बताने वाले है कि नवरात्रि के दौरान किन किन कामों से दूर रहना चाहिए…
न करें ये काम (Do not do this work even by forgetting during Navratri)
Navratri 2022: शक्ति उपासना (Godess Worship)का पर्व नवरात्रि(Navratri) को देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरुपों (9 Forms of Godess Durga)की पूजा की जाती है। साल भर में 4 नवरात्रि पड़ती हैं। जिसमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है। चैत्र नवरात्रि इस साल 2 अप्रैल 2022 से आरंभ होकर 11 अप्रैल, 2022 तक रहेगी। धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि में माता की पूजा से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही मान्यता यह है कि नवरात्रि के दौरान कुछ कार्यों से बचना चाहिए। कहा जाता है कि यदि कोई नवरात्रि में इन कार्यों को करता है तो उसके जीवन में दरिद्रता का वास होने लगता है। साथ ही साथ कई प्रकार की मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में जानते हैं कि नवरात्रि के दौरान कौन-कौन से कार्य नहीं करने चाहिए।
मांसाहारी भोजन से दूर रहें (stay away from non-vegetarian food)
नवरात्रि के दौरान देवी के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। इन दिनों में मां दुर्गा के भक्त उपवास रखकर देवी की पूजा करते हैं। ऐसे में नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन से परहेज करना चाहिए।
लहसुन-प्याज का सेवन न करें (Do not eat garlic and onion)
लहसुन और प्याज को तामसिक भोजन की श्रेणी में रखा गया है। तामसिक भोजन मन की एकाग्रता को भंग करते हैं। साथ ही मानसिक थकान का कारण भी बनते हैं। यही कारण है कि नवरात्रि में तामसिक भोजन का सेवन नहीं किया जाता है।
बाल न कटवाएँ (don’t cut hair)
नवरात्रि के 9 दिनों में नाई से कटिंग और सेविंग कराने से बचना चाहिए। मान्यता है कि नवरात्रि की अवधि में बाल कटवाने से भविष्य में सफल होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। ऐसे में नवरात्रि के 9 दिनों में बाल कटवाने से परहेज करना चाहिए।
नाखून न काटें (don’t cut nails)
शास्त्रों के मुताबिक नवरात्रि के 9 दिनों में नाखून काटने की मनाही है। यही कारण है कि कई लोग नवरात्रि शुरू होने से पहले नाखून काट लेते हैं ताकि नवरात्रि के दिनों में नाखून काटने की जरुरत ना पड़े। मान्यता है कि नवरात्रि के 9 दिनों की अवधि में नाखून काटने से माता क्रोधित हो जाती हैं और उनके क्रोध का सामना करना पड़ता है।
शराब का सेवन करने से बचें (Stay away from Alcohol)
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक किसी भी पवित्र पर्व-त्योहार के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। चैत्र माह भगवती दुर्गा की उपासना के लिए बेहद पवित्र माना जाता है। ऐसे में नवरात्रि के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
चमड़े की वस्तुएं न पहनें (Don’t wear lether Items)
नवरात्रि के दैरान चमड़े के बेल्ट, जूते, जैकेट आदि पहनने से परहेज करना चाहिए। दरअसल चमड़ा जानवरों की खाल से बना होता है और इसे अशुभ माना जाता है। ऐसे में नवरात्रि के दौरान चमड़े वस्तुओं का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
किसी से भी ना बोलें अपशब्द (do not speak abusive words to anyone)
नवरात्रि की अवधि में किसी को भी अपशब्द बोलने से परहेज करना चाहिए। नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा की भक्ति और उपासना का समय होता है, इसलिए इस दौरान किसी के लिए भी अपशब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए।