logo

Horoscope: इन राशि वालों को ऐसे लोगों से बनानी चाहिए दूरी, जाने अपने शत्रु

Horoscope:  ज्योतिष अनुसार ऐसी मान्यता है कि राशि अनुसार व्यक्ति के विरेधियों के बारे में पता लगाया जा सकता है. किस व्यक्ति से मित्रता रखना आपके लिए शुभ है और कौन आपका बुरा चाहता है ये भी पता चल सकता है. आइए जानते हैं किस राशि के लिए कौन सा व्यक्ति के है शत्रु.
 
Horoscope: इन राशि वालों को ऐसे लोगों से बनानी चाहिए दूरी, जाने अपने शत्रु 

Horoscope:  ज्योतिष के अनुसार ऐसी मान्यता है प्रत्येक राशि के व्यक्ति का स्वाभाव और चरित्र अलग होता है. लेकिन, कुछ राशि के लोग दूसरी राशि वालों के साथ मेल नहीं खाते हैं.

विपरीत स्वाभाव होने के कारण उनमें अक्सर अनबन बनी रहती है. कई लोग ऐसे होते हैं जो आपके सामने तो अच्छे से पेश आते हैं लेकिन उनके भीतरी मन में आपके लिए द्वेष और जलन की भावना होती है.

एक तरह से वे आपके शत्रु होते हैं. इनकी पेहचान करना आसान नहीं होते क्योंकि ये कभी भी आपको धोखा दे सकते हैं. ऐसे में आइए जानें राशि अनुसार कौन है आपका शत्रु.


मेष और तुला
मेष वाले स्वाभाव से अहंकारी होते हैं वहीं तुला वाले हमेशा समझौते के लिए तैयार रहते हैं. अधिकतर तुला वाले लोग मेष वालों से नाराज रहते हैं और आपस में इन दोनों की नहीं बनती है. तुला वालों के अंदर “में” की भावना अधिक होती है, जिसकी वजह से अधिकतर लोग इनसे दोस्ती नहीं रखना चाहते हैं.

वृषभ और वृश्चिक
वृषभ राशि वाले लोगों में दिखावे की प्रवृत्ति अधिक रहती है. दूसरों के सामने इनका स्वाभाव अगल और असल जिंदगी में स्वाभाव अलग होता है. वहीं, वृश्चिक राशि के लोगों को दिखावे का मुखौटा पहनना सही नहीं लगता. ये लोग चीजों को अपनी असल स्थिति में पेश करने के समर्थक होते हैं. इस कारण इन दोनों राशियों में शत्रुता बनी रहती है.

मिथुन और धनु
मिथुन राशि वालों को विलासिता की जिंदगी अधिक पसंद आती है वहीं धनु वालों को सरलता और सहजता पसंद है. इसलिए इन दोनों राशि में कभी मित्रता नहीं बनती. इसके अलावा मिथुन राशि वाले लोग मिलनसार स्वाभाव के होते हैं जिन्हें अधिक लोगों से संपर्क बनाना पसंद आता है वहीं, धनु राशि वाले लोग अपने तक ही सीमित रहते हैं.

कर्क और मकर
इन दोनों राशि में परिवार और करियर मूल्यों को लेकर संघर्ष की स्थिति बनी रहती है. कर्क राशि वाले लोग पारिवार और घर पर सब कुछ लुटा देने वाले स्वाभाव के होते हैं. वहीं, मकर राशि वालों के लिए खुद का जीवन अधिक महत्वपूर्ण होता है. इसलिए इन दोनों में अधिकतर शत्रुता वाली स्थिति बनी रहती है.

सिंह और कुंभ
सिंह और कुंभ राशि वाले लोगों में सहजता और नियमों को लेकर अधिकतर तनाव बना रहता है. कुंभ राशि वाले लोग स्वाभाविक तौर पर बहुत ही संक्रीर्ण होते हैं और उनमें आलस भी होता है. वहीं, सिंह वाले नियमों के पक्के और काम में तेजी को पसंद करते हैं. इसलिए इन दोनों राशियो में कम दोस्ती बनती है.

कन्या और मीन
इन दोनों राशियों में आलोचनात्मकता और ढीली अवस्थाओं को लेकर विवाद बना रहता है. मीन राशि वाले लोग मुक्त कलाकार और आंशिक रूप से विद्रोही होते हैं. इन दोनों में अहम की भावना अधिक होती है जिसके कारण इनके झगड़े भी ज्यादा होते हैं.

click here to join our whatsapp group