logo

Shradh 2022: श्राद्ध मे इन 7 चीजों का दान रखता है विशेष महत्व, पितृ होते हैं खुश, हर कोई कर सकता है कुछ न कुछ दान

Shradh Ke Upay:हिन्दू धर्म मे पितृ पक्ष का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि श्राद्ध के दिनों मे पितृ वंशज धरती पर आते है और हमारे बीच मे रहते है और अन्न जल ग्रहण करते हैं। पित्तरों कि संतुष्टि के लिए लोग दान तर्पण पूजा आदि करते हैं। आज इस आर्टिक्ल मे आप जानेंगे कि किन किन चीजों के दान से पितृ संतुष्ट होकर हमें आशीर्वाद देते है।
 
shradh 2022

Shradh 2022: पितृ पक्ष के दौरान करें इन 7 चीजों का दान, जीवन मे सभी बाधाएँ होंगी दूर-

1. अन्न जल का दान करें

shradh

अन्न जल के दान को महादान कहा जाता है. श्राद्ध के दिनों मे आप अपने आस पास या कहीं भी किसी गरीब और भूखे को अन्न पका कर भोजन करा सकते हैं या किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं या अन्न का दान करें. इससे वंश वृद्धि की सभी बाधाएँ दूर होती हैं.

ये भी पढ़िये- Pitru Paksha 2022: कब से शुरू हैं पितृ पक्ष? रखें खास बातों का ख्याल

2. वस्त्र दान कर सकते हैं

shradh

ऐसा माना जाता है कि इन दिनों मे पितृ वस्त्र दान कि कामना करते हैं. पित्तरों की संतुष्टि के लिए आप ब्राह्मणों को भोजन करा सकते हैं या फिर किसी गरीब को भोजन कराये या अन्न दान करें. जिसको भी आप भोजन करा रहे है तो उसके साथ ही आप उसे कुछ वस्त्र दान कर सकते हैं. इससे पित्तरों की विशेष कृपा बनती है।

ये भी पढ़िये- Pitru Paksha 2022: पित्तरों की नाराजगी का संकेत है घर मे हो रही ये घटनाएँ, तुरंत करे ये काम

3. चप्पल आदि का दान करें

slippers

श्राद्ध के दिनों मे आप किसी गरीब को चप्पल आदि दान कर सकते है. इससे पितृ संतुष्ट होते हैं और आपके जीवन से संकट दूर होते हैं. परिवार मे सुख समृद्धि बनती है.

ये भी पढ़िये- Shradh Dates 2022: कब से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष ? जानें श्राद्ध की सारी तिथियां और विधि

4. घी दान करें

ghee

घी को पूजा मे बहुत ही पवित्र माना गया है. भोजन से लेकर हवन तक हर कार्य मे घी का प्रयोग होता है. पित्तरों की संतुष्टि के लिए आप गाय का घी बर्तन सहित दान कर सकते हैं. इससे पित्तरों की संतुष्टि प्राप्त होती है. जीवन से रोग दूर होते हैं.

5. काले तिल का दान

kala tin

ऐसा माना जाता है कि श्राद्ध के दिनों मे काले तिल का दान करना चाहिए. इससे राहू केतू का दोष दूर होता है और शनि मजबूत होता है.व्यक्ति की सभी बाधाएँ दूर हो जाती है.

6. नमक का दान

salt daan

श्राद्ध के दिनों मे नमक का दान करने से नकारात्मक चीजों से छुटकारा मिलता है इसके साथ ही पित्तरों पर जो कर्ज होता है वो दूर हो जाता है.

7. सोना चाँदी का दान

silver

हो सकते हो सोना चाँदी का दान करे. सोना या चाँदी के दान से गुरु मजबूत होता है और सोना चाँदी को चंद्रमा कारक भी माना जाता है. इससे आपके जीवन मे समस्त बाधाएँ दूर होती जाती है और पितृ पक्ष मजबूत होता है.

haryana update
haryana update news
haryana update corona
haryana update lockdown
shradh dates in 2022
shradh 2022 tithi calendar
shradh 2022 chaturthi
shradh 2022 date in india calendar
shradh 2022 in hindi
dwitiya shradh 2022
shradh 2022 dates and time
shradh 2022 timings
click here to join our whatsapp group