logo

IPL 2023 में ऋषभ पंत की जगह लेगा के 20 साल का युवा खिलाड़ी, जानिए कौन है वो जवाज खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स के रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत एक्सीडेंट होने के कारण IPL 2023 नहीं खेल पाएंगे, इसलिए पंत की जगह लेगा बंगाल का युवा खिलाड़ी अभिषेक पोरेल.

 
IPL

आईपीएल 2023 की शुरूआत से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है. दिल्ली ने पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर 20 साल के युवा खिलाड़ी को अपनी टीम से जोड़ लिया है. इस खिलाड़ी का नाम अभिषेक पोरेल है. 

ये युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलता है. दिल्ली इनके रिप्लेसमेंट का आधिकारिक ऐलान कभी कर सकती है. आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत रेगुलर कप्तान हैं. वो चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर है. 

ऐसे में अब उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े:IPL 2023 Time Table: यहां देखिए कौनसी टीम किसके साथ खेलेगी मैच और कब और कहाँ होगा मैच

आपको बता दें कि दिल्ली की टीम को पंत के बाहर होने के बाद एक विकेटकीपर की जरूत थी. ऐसे में अभिषेक पोरेल दिल्ली के लिए अच्छी खोज हो सकते है. दिल्ली ने अभ्यास के दौरान सरफराज खान को भी विकेटकीपिंग कराई है. लेकिन अब प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर कौन खेलता है. ये देखा अहम होगा.

कौन है अभिषेक पोरेल

अभिषेक पोरेल बंगाल के लिए खेलते हैं. वो भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. अभिषेक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. अभिषेक पोरेल ने टी20 की 3 पारियों में सिर्फ 22 रन बनाए हैं. इसके बावजूद उन्होंने अभ्यास मैचों में काफी प्रभावित किया है. 

जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स उन्हें पंत का रिप्लेसमेंट बनाने को तैयार हुई. अब अगर वो प्लेइंग 11 में शामिल हुए तो वो विकेटकीपिंग भी करते हुए नजर आएंगे.

इस समय अभिषेक की उम्र 20 साल है. उन्होंने 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 695 रन बनाए हैं. जिसमें 6 अर्धशतकीय पारी भी शामिल हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस युवा प्लेयर के पास बड़े हिट लगाने की पूरी क्षमता है. ऐसे में ये खिलाड़ी इस सीजन दिल्ली के लिए अहम साबित हो सकता है .

यह भी पढ़े:Hair Care Tips: क्या आप भी झड़ते बालों से परेशान, अपनाए ये 5 टिप्स नए बाल उगने हो जाएंगे स्टार्ट

पंत क्यों हुए आईपीएल से बाहर

आपको बता दें कि 30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे.उसी वक्त उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद उनका शुरूआत इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चला. 

जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया. इसके चलते पंत लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए है. जिसकी वजह से वो आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नार्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी , मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल. इशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव .

click here to join our whatsapp group