logo

IND vs PAK: बाबर आजम ने भारत से हार के बाद गिनाई पाकिस्तान टीम की कमियां

IND vs PAK: Babar Azam counts the shortcomings of Pakistan team after defeat against India

 
IND vs PAK: बाबर आजम ने भारत से हार के बाद  गिनाई पाकिस्तान टीम की कमियां  

Haryana Update: भारत ने पाकिस्तान को पीटकर एशिया कप में अपने अभियान का जबरदस्त आगाज किया। रोहित शर्मा (rohit sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 5 विकेट से हराया। इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टीम की कमी बताई। उनके अनुसार खराब बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान की टीम हारी। यानी भारत ने पाकिस्तान की ताकत को कमजोर कर दिया। दरअसल पाकिस्तान के 2 बल्लेबाज इस समय दुनिया के टॉप 3 टी20 बल्लेबाजों में शामिल हैं।

टॉप 3 में शामिल बाबर और रिजवान-Babar and Rizwan in top 3

बाबर आजम (Babar Azam) दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) नंबर 3 पर काबिज है। इसके बावजूद भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज पार्टनरशिप नहीं कर पाए और इसी को बाबर ने हार की वजह बताई। बाबर ने 10 रन बनाए। वहीं रिजवान ने सबसे ज्सादा 43 रन बनाए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी कप्तान (Pakistani captain) ने कहा कि हमारे खिलाड़ी बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर पाए।

RELATED NEWS

अगर बड़ी पार्टनरशिप होती तो मुकाबले का नतीजा कुछ अलग होता। कप्तान ने कहा कि टीम ने 10 से 15 रन कम बनाए। कम से कम 50 रनों की एक पार्टनरशिप होनी चाहिए थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 148 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 2 पहले 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

नसीम ने भरी अफरीदी की जगह-Naseem fills Afridi's place

बल्लेबाजी से बाबर नाखुश हैं, मगर गेंदबाजों के प्रदर्शन से वो खुश भी हैं। उन्होंने कहा कि हम मुकाबले को आखिरी ओवर तक ले जाना चाहते थे। नवाज का आखिरी ओवर शानदार था, मगर परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा। वहीं डेब्यू करने वाले नसीम शाह की तारीफतारीफ करते हुए बाबर आजम ने कहा कि उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की कमी महसूस नहीं होने दी। नसीम ने नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी की। मुकाबले के दौरान एक समय नसीम लड़खड़ाते हुए नजर आए थे। उनकी चोट पर पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उनको सिर्फ क्रेम्प है, जो दबाव में आ ही जाते हैं। एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान को अफरीदी के रूप में बड़ा झटका लगा था, जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि वो टीम के साथ दुबई में ही हैं।

RELATED NEWS

ind vs pak asia cup 2022 highlights
ind vs pak asia cup 2022 tamil highlights
india vs pakistan live score today time
cricbuzz india vs pakistan
india vs pakistan asia cup 2022 live channel
india pakistan match
india vs pakistan asia cup 2022 score
ind vs pak t20

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now