logo

Delhi News: दिल्ली में मुफ्त बिजली और सब्सिडी पर हो गया फैसला, केजरीवाल कैबिनेट ने लगाई मुहर

Delhi News: कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'मुझे आज के कैबिनेट बैठक के बारे में  बताते हुए खुशी हो रही है। यह तय किया गया है कि मुफ्त बिजली बिल और साल 2024-2025 में भी मुफ्त बिजली मिलती रहेगी

 
Delhi News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: अऱविंद केजरीवाल कैबिनेट की बैठक में दिल्ली की जनता के लिए अहम फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट बैठक में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वालों को खास तोहफा दिया है। कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'मुझे आज के कैबिनेट बैठक के बारे में  बताते हुए खुशी हो रही है। यह तय किया गया है कि मुफ्त बिजली बिल और साल 2024-2025 में भी दिल्ली की जनता के लिए पहले की तरह सब्सिडी जारी रहेगी।' आतिशी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जब एक बार दिल्ली वालों से वादा कर दिया तो फिर उन्हें जितना भी संघर्ष करना पड़े, जिसके आगे हाथ जोड़ना पड़े, जिससे लड़ाई करनी पड़े वो अपना वादा पूरा करते हैं। उन्होंने दिल्ली वालों से जो भी वादा किया उसे पूरा किया है। 

क्या बोले CM अरविंद केजरीवाल

कैबिनेट के इस फैसले के बारे में खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर बताया है। सीएम केजरीवाल ने एक्स पर लिखा,' दिल्ली के लोगों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं। आपकी 24 घंटे बिजली (जीरो पॉवर कट) और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गयी है। इसमें वकील भाइयों के चैम्बर की भी फ्री बिजली शामिल है। बिजली सब्सिडी को लेकर कई लोगों के मन में संशय था - अगले साल मिलेगी, नहीं मिलेगी? मैं आपको बता दूं कि इन लोगों ने तो इसे रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन आपके बेटे ने ये काम भी करवा ही लिया। 

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली केवल दिल्ली और पंजाब में मिलती है। बाक़ी पूरे देश में लंबे लंबे पावर कट लगते हैं और हज़ारों रुपये के बिजली बिल भरने पड़ते हैं। क्योंकि दिल्ली में ईमानदार और पढ़े लिखे लोगों की सरकार है।'

सालाना 3500 करोड़ रुपए का खर्च

इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि दिल्ली में बिजली बिल पर दी जा रही सब्सिडी को लेकर आज कोई बड़ा फैसला आ सकता है। बताया जा रहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाम को कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। जिसके बाद बिजली सब्सिडी को पहले की तरह ही जारी रखने का फैसला इस मीटिंग में किया गया है। बता दें कि दिल्ली में सालाना लगभग 3500 करोड रुपए का खर्चा बिजली सब्सिडी पर आता है।

FROM AROUND THE WEB