हरियाणा में बिजली विभाग ने R-APDRP सिस्टम किया शुरु, अब इस प्रकार आएंगे बिजली के बिल
पिछले काफी समय से बिजली निगम की तरफ से बिजली संबंधित व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्य किया जा रहा है. इसी के तहत ऑनलाइन सिस्टम R-APDRP स्कीम को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.
पिछले काफी समय से बिजली निगम की तरफ से बिजली संबंधित व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्य किया जा रहा है. इसी के तहत ऑनलाइन सिस्टम R-APDRP स्कीम को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.
इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. बिजली के बिलों का भुगतान नए आरएपीडीआरपी से जोड़ दिया गया है.
इस मामले में एसडीओ दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि नए सिस्टम के तहत ब्लाक को 10 डिजिट के अंको से जोड़ा गया है.
अब बिजली के बिलों में नहीं होगी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी
इससे उपभोक्ताओं के बिलों की प्राइवेसी और accuracy पहले से ज्यादा रहेगी. केवल उपभोक्ता और बिजली विभाग के पास ही जानकारी होगी. सिस्टम से बिजली बिलों की त्रुटियां नहीं हो सकेगी,
उपभोक्ताओं को Mobile पर तुरंत Message मिलेगा. मीटर रीडर द्वारा मीटर में मशीन लगाकर रीडिंग लेकर हाथों-हाथ बिल निकालकर बॉक्स में रख दिया जाएगा. उपभोक्ता आसानी से बिल ले पाएंगे.
उन्होंने बताया कि पहले हारट्रोन नारनौल के माध्यम से बिल तैयार किए जाते थे. मीटररीडर रीडिंग लाकर ऑफिस में जमा करता था, रीडिंग नारनौल भेजी जाती थी, फिर बिल तैयार होने पर व्यक्ति को भेजकर उन्हें उपभोक्ताओं तक भिजवाया जाता था.
यह खबर भी पढ़िए :- शरीर को स्वस्थ के लिए रोज पिए, ये हरा जूस? इसके फायदे जानकर होगी हैरानी
क्या है R- APDRP
R- APDRP (रिस्ट्रक्चर्ड एक्सीलरेटेड पावर डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म प्रोग्राम) अर्थात पुनर्गठित त्वरित विद्युत विकास और सुधार कार्यक्रम है . इस कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में की गई.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली क्षेत्र में सकल तकनीकी और वाणिज्य घाटे को कम करना तथा वितरण प्रणाली को स्थापित करना है.