logo

Haryana News: हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की बड़ी घोषणा, अब किसानों को सरकार देगी इतने हजार रुपये प्रति एकड़

Haryana News: पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. सरकार का कहना है कि वह किसानों के पूरे नुकसान की भरपाई करेगी. 

 
 डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला

Haryana Update: पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. सरकार का कहना है कि वह किसानों के पूरे नुकसान की भरपाई करेगी. शनिवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जींद के छात्तर गांव में पहुंचे और उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी वहीं उन्होंने मौके पर ही समस्याओं का समाधान भी किया.

गिरदावरी के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश 

यहां पर उन्होंने ओलावृष्टि से हुए नुकसान की गिरदावरी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि एक March से फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जा चुका है. जिस पर किसान अपनी फसलों के नुकसान का पूरा विवरण दर्ज सकते हैं. किसान 15 March तक फसलों के खराब होने का रजिस्ट्रेशन ई-क्षतिपूर्ति Portal पर जरूर करदे.

₹15000 प्रति एकड़ की दर से मिलेगा मुआवजा

उसके बाद सरकार फसलों का सत्यापन करके किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के तौर पर 15 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देगी. मुआवजा रकम सीधे उनके अकाउंट में भेजी जाएगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों का भला सोचती है और वह ओलावृष्टि से हुए नुकसान की पूरी भरपाई करेगी.

जल्द शुरू होगी गिरदावरी की प्रक्रिया

Deputy CM ने किसानों को कहा कि वह 15 मार्च से पहले अवश्य ही क्षतिपुटी पोर्टल पर अपने नुकसान के बारे में पूरी जानकारी दर्ज कर दें. इसके बाद ही गिरदावरी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सरकार द्वारा Verification होने के बाद सभी किसानों को मुआवजे की राशि दी जाएगी.

 


click here to join our whatsapp group