Haryana Dwarka Expressway: ना मैं छोटा सोचता हूं, ना मामूली संकल्प करता हूं, मुझे जो भी चाहिए विराट चाहिए: नरेंद्र मोदी
Haryana Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री ने गुरुग्राम में हरियाणा के हिस्से में द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया 27 मिनट के भाषण में मोदी ने योजनाएं गिनाई व कांग्रेस को कोसा
Haryana Update: Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि यह 21वीं सदी का भारत है। बड़े विजन हैं। बड़े लक्ष्यों का भारत है। आज का भारत प्रगति की रफ्तार पकड़ चुका है। उन्होंने कहा कि आप सबने मुझे जाना है, पहचाना है और समझा भी है। ना मैं छोटा सोचता हूं। ना मैं मामूली संकल्प करता हूं। मुझे जो भी चाहिए विराट चाहिए। इसलिए वर्ष 2047 तक हिन्दुस्तान को विकसित भारत के रूप में देखना चाहता हूं। यह बात उन्होंने सोमवार को गुरुग्राम में हरियाणा खंड में 19 किलोमीटर के द्वारका एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कही। उद्घाटन का डिजिटल शिलापट्ट संस्कृत, हिंदी व अंग्रेजी में बनाया गया था। Gurugram News
गुरुग्राम की धरती से पीएम मोदी ने 16 राज्यों में एक लाख करोड़ की लागत से चल रही 114 परियोजनाओं का भी शिलान्यास व लोकार्पण किया। हरियाणा में प्रधानमंत्री ने 1330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 43 किलोमीटर के भिवानी-हांसी राष्ट्रीय राजमार्ग व 4890 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 21 किलोमीटर के शामली-अम्बाला राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में दोपहर 01:38 बजे रिमोट का बटन दबाकर गुरुग्राम को द्वारका एक्सप्रेस-वे की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने 01:43 बजे से 02:10 बजे तक यानी 27 मिनट के भाषण में जहां विकास परियोजनाओं का बखान किया, वहीं विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। इंडिया गठबंधन से अधिक उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष किए। उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय को घोषणाएं करके घोसले में घुस जाने की बात कही, वहीं अपनी सरकार में उन्होंने लगातार विकास करते रहने की बात कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास कार्यों से सबसे ज्यादा दिक्कत कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन को है। उनकी नींद हराम हो गई है। वो एक की बात करते हैं तो मोदी 10 और कर देता है। उनको समझ नहीं आ रहा है। उनमें विकास के मुद्दों पर चर्चा करने की अब ताकत नहीं बची। वो कहते हैं कि मोदी चुनाव के लिए यह सब कर रहे हैं। 10 साल में देश कितना बदल गया, यह उन्हें दिखाई नहीं देता। 10 साल में देश बदल गया, इनका चश्मा का नंबर नहीं बदला। वह आॅल नेगेटिव ही है। नेगेटिविटी इनका चरित्र बन गया है। कांग्रेस ने 1000 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान किया था। यह घोषणा करके घोंसले में धुस गए। 2008 से ईस्टर्न पेरिफेरल की घोषणा हुई, जिसे हम पूरा किया 2018 में। Gurugram News
कांग्रेस छोटी सी योजना बना पांच साल तक डुगडुगी पीटती थी…
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर पांच साल तक डुगडुगी पीटती रहती थी, भाजपा सरकार निरंतर काम कर रही है। उसमें शिलान्यास भी हो रहे हैं और लोकार्पण भी हो रहे हैं। विकास इतनी तेज गति से हो रहे हैं कि अब शिलान्यास, लोकार्पण के लिए दिन कम पड़ रहे हैं। इस साल यानी 2024 के तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, अब तक 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण हो चुका है।
यह तो वे हैं, जिनमें सिर्फ उनके यानी प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए उद्घाटन, शिलान्यास हैं। बाकी मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों के काम अलग हैं। उन्होंने जनता से जुड़ते हुए कहा कि 2014 से पहले का जमाना याद करिये, जब विकास के नाम पर कुछ सुनाई नहीं देता था। अब एक दिन में देश के लिए एक लाख करोड़ से ज्यादा की 100 से अधिक परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक जमाना था जब समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में होते थे और कार्यक्रमों से देश जुड़ता था। अब कार्यक्रम गुरुग्राम में हो रहा है और देश जुड़ा हुआ है।
शिलान्यास के साथ उद्घाटन भी हम ही करते हैं…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है, उसका उद्घाटन भी करती है। पीएम ने कहा कि पहले काम डिले होते थे, अब डिलीवरी होती है। पहले विलंब होता था अब विकास हो रहा है। वर्ष 2014 तक मात्र 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 21 शहरों में मेट्रो चल रही है। इसके पीछे दिन-रात की मेहनत है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 7 दशक में जो गड्ढे खोदे थे, उन्हें भरने का काम किया जा रहा है। अगले पांच साल में बुलंद भारत बनाने का काम होने जा रहा है। ये मोदी की गारंटी है। पीएम ने कहा कि उनका सपना 2047 तक देश को विकसित होना ही चाहिए।
हाइवे को गांवों से जोडकर वहां रोजगार पहुंचाए | Gurugram News
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कम होती गरीबी यहां के समग्र विकास की झलक दिखा रही है। हाइवे से गांवों को जोडकर वहां लोगों के घर तक रोजगार पहुंचाया जा रहा है। अब गांवों में कई सम्भावनाओं का जन्म हो चुकी है। पिछले 10 साल में 25 लाख लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। इसी प्रगति की शिक्त से हम 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।