logo

Haryana News: रेल यात्रियों को बड़ा झटका, हरियाणा में ये ट्रेनें हुईं रद्द, जानें पूरी खबर

Train Cancels: आपको बता दें, की मेरठ कैंट से रवाना होगी, इस रेलसेवा को रेवाडी-भिवानी-हिसार के निर्धारित मार्ग पर ही चलाया जाएगा, जयपुर-बठिंडा रेलसेवा का गाडी संख्या 14734 दिनांक 12.12.23 को जयपुर से बटिंडा चलेगा, जानिए पूरी डिटेल

 
Haryana News

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की आरयूबी निर्माण कार्य के लिए लिया गया ब्लॉक स्थगित किया गया हैं।

Haryana News: हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, BPL राशन कार्ड धारकों की मौज, जानें पूरी खबर

प्रभावी रेल सेवाएं समय सारणी के अनुसार संचालित होंगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा बीकानेर मण्डल रेवाड़ी-हिसार रेलखण्ड के मध्य स्थित झाडली स्टेशन पर दिनांक 10.12.23 व 11.12.23 को समपार फाटक संख्या 27 पर आयूबी निर्माण कार्य के लिए लिया गया ट्रेफिक ब्लॉक स्थगित होने से रेल यातायात प्रभावित नहीं होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त कार्य के स्थगित होने से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवाएं प्रभावित हुईं, जो अब अपने पूर्वनिर्धारित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगी।

रेल सेवाएं रद्द 
1-
दिनांक 10.12.23 को भिवानी-रेवाडी रेलसेवा का गाडी संख्या 04787 रद्द नहीं किया जाएगा। 
2- हिसार-जयपुर रेलसेवा का गाडी संख्या 14715 दिनांक 11.12.23 को रद्द नहीं होगा। 

आंशिक रूप से रद्द रेल सेवाएँ
1-
रेवाड़ी-बठिण्डा रेलसेवा की गाड़ी संख्या 04782 को 10.12.23 को रेवाड़ी से बटिंडा जाना होगा।
2- जयपुर-बठिंडा रेलसेवा का गाडी संख्या 14734 दिनांक 12.12.23 को जयपुर से बटिंडा चलेगा।

मार्ग परिवर्तित रेल सेवा 
1-
गाडी संख्या 14734 की जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा, जो 10.12.23 को जयपुर से रवाना होगी, रेवाडी-भिवानी-हिसार मार्ग पर ही चलेगी। 
2- गाडी संख्या 14030, मेरठ कैंट से श्रीगंगानगर रेलसेवा, 10.12.23 को मेरठ कैंट से रवाना होगी. इस रेलसेवा को रेवाडी-भिवानी-हिसार के निर्धारित मार्ग पर ही चलाया जाएगा।
3- श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा की गाडी संख्या 14029, जो श्रीगंगानगर से 11.12.23 को प्रस्थान करेगी, निर्धारित मार्ग हिसार-भिवानी-रेवाडी पर चलेगी।

Haryana News: सरकार ने दी मंजूरी, हरियाणा में इन जगहों पर जल्द बनेंगे नए Flyover, जानें पूरी डिटेल


click here to join our whatsapp group