logo

Haryana News: हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज, अब मिलगा वृद्धवस्था पेंशन का लाभ

Haryana News: हरियाणा में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों बोर्ड तथा निगमों के लगभग 20,000 सेवानिवृत कर्मचारियों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलने वाला है. 

 
हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज

Haryana Update: हरियाणा में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों बोर्ड तथा निगमों के लगभग 20,000 सेवानिवृत कर्मचारियों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलने वाला है. आपको बता दे की साल 2015 में राज्य सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी थी, परंतु अब 9 साल बाद एक बार फिर से सरकार ने यह पेंशन दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है.

सीएम ने की घोषणा

राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने बजट भाषण में पूर्व कर्मचारियों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देने की घोषणा की है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन कर्मचारियों को वृद्धावस्था पेंशन तथा कर्मचारी भविष्य निधि पेंशन की कुल राशि लगभग 3000 रुपए प्रति माह तक दी जाएगी.

1 अप्रैल से मिलेगा लाभ

वर्तमान में ईपीएफ पेंशन प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के दायरे से बाहर रखा गया है. परंतु इपीएफ पेंशन में कर्मचारियों को वृद्धावस्था पेंशन से भी कम धनराशि मिलती है. इसलिए सरकार ने अब दोबारा से इन कर्मचारियों को वृद्धावस्था पेंशन देने का निर्णय लिया है. अभी कर्मचारियों को केवल 1500 से 2000 ही पेंशन मिलती है. परंतु योजना में संशोधन होने के बाद उन्हें 3000 रुपए पेंशन मिलेगी. इसका लाभ एचएमटी बोर्ड तथा निगम के कर्मचारियों को मिलेगा.

होगा 1000 रुपए का फायदा

सामाजिक संगठन शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष विकास बंसल ने बताया कि इसमें से अधिकांश कर्मचारियों का वर्तमान समय में 1500 से 2000 तक इपीएफ पेंशन मिल रही है. वृद्धावस्था पेंशन योजना में संशोधन होने से उन्हें 3000 की पेंशन दी जाएगी इससे कर्मचारियों को कुछ हद तक वित्तीय मदद मिलेगी.


click here to join our whatsapp group