logo

Haryana News: हरियाणा सरकार की इस बड़ी पहल से बेटियों को मिली नई पहचान! जानिए!

Haryana News: महिला दिवस के उपलक्ष में एक सप्ताह के अंदर हरियाणा राज्य के 50 हजार घरों के आगे बेटियों के नाम की प्लेट लगाई जाएगी. इस अभियान की शुरुआत ‘सेल्फी विद डॉटर’ फाउंडेशन के संस्थापक सुनील जागलान ने 8 जुलाई 2015 को नूह जिले के गांव बीवी पर से अपनी बेटी के नाम की प्लेट लगाकर शुरू की थी.

 
हरियाणा सरकार की इस बड़ी पहल से बेटियों को मिली नई पहचान!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana update: महिला दिवस के उपलक्ष में एक सप्ताह के अंदर हरियाणा राज्य के 50 हजार घरों के आगे बेटियों के नाम की प्लेट लगाई जाएगी. इस अभियान की शुरुआत ‘सेल्फी विद डॉटर’ फाउंडेशन के संस्थापक सुनील जागलान ने 8 जुलाई 2015 को नूह जिले के गांव बीवी पर से अपनी बेटी के नाम की प्लेट लगाकर शुरू की थी. संस्थापक सुनील जागलान ने बताया कि शुरुआती दौर में रूढ़िवादिक मानसिकता के चलते उन्हें कुछ गांव में विरोधो का भी सामना करना पड़ा था.

50000 घरों के बाहर बेटियों के नाम की प्लेट

सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन द्वारा हरियाणा में अब तक 50,000 घरों के बाहर बेटियों के नाम की प्लेट लगाई जा चुकी है. इस अभियान को लेकर सुनील जागलान को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था, परंतु सारे विरोधों के बावजूद उन्होंने हरियाणा के हिसार, नूह, फतेहाबाद तथा पंचकूला आदि जिलों में अभियान चलाया. बाद में हरियाणा के बाहर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र आदि में भी इस अभियान को चलाया गया.

भूतलाका तथा किरूरी बने पहले गांव

नूह जिले के किरूरी व भूतलाका देश के पहले ऐसे गांव है जहां सभी घरों के आगे बेटियों के नाम की प्लेट लगाई हुई है. इसी कड़ी के अंतर्गत हिसार के गांव सिंघवारा राघव तथा गुरुग्राम के गांव अलीपुर में भी यह अभियान सफलता पूर्वक पूरा हो चुका है. सुनील जागलान द्वारा चलाई गई इस मुहिम की तारीफ नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कर चुके हैं. इस अभियान को शुरू किए जाने के बाद 2017 से हरियाणा में बेटियों के पैदा होने पर आंगनबाड़ी वर्करो द्वारा घर के बाहर उनका नाम लिखा जाने लगा है.

FROM AROUND THE WEB