logo

Metro Project: हरियाणा के लोगो के लिए बड़ी खबर, अब हरियाणा के इस शहर में चलेगी मेट्रो, ये होगा रुट

Metro Project:आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गुरुग्राम के लोगो के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। इसमें बताया गया है कि रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज वाटिका चौक से लेकर मानेसर तक एक मेट्रो ते ड्राफ्ट प्लान के बारे में बताया गया है। इसके लिए 15 सितंबर के दिन हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गुरुग्राम ऑफिस में एक बैठक हुई थी।

 
metro project

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार द्वारा बुलाई गई इसे बैठक में ड्राफ्ट प्लान को देखना और उसके बाद अधिकारियों से इस मेट्रो के रूट के बारे में सुझाव लेना था। वही हम आपको ये भी बता दे एचएमआरटीसी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के वाटिका चौक से लेकर दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे मानेसर तक मेट्रो की डीपीआर को तैयार करवाने का काम दिया था। इसको लेकर बाद में राइट्स ने ड्राफ्ट अलाइनमेंट तैयार भी कर ली है।

वही ये मिली जानकारी के मुताबिक एचएमआरटीसी ने फरीदाबाद से लेकर गुरुग्राम के वाटिका चौक तक एक मेट्रो प्लान तैयान किया है। लेकिन इसका काम अभी तक शुरु नहीं हुआ है। लेकिन इसकी डीपीआर तैयार हो गई है।

वही बताया गया है कि मेट्रो की डीपीआर वाटिका चौक से लेकर मानेसर तक तैयार की जा रही है। वही जैसे ही ये दोनों रूट जोड़े जाए उसी के साथ गुड़गांव के मानेसर और फरीदाबाद क् इंडस्ट्रियल एरिया आपस में कनेक्ट हो जाएगे।

पूराने गुरुग्राम में एचएमआरटीसी ने बनाया मेट्रो का जाल बिछाने का प्लान। हम आपको बता दे कि इसके तहत लगभग 27 किलोमीटर लंबी मेट्रो रूट की डीपीआर तैयार जाएगी। हम आपको बता दे कि मेट्रो मिलेनियम सिटी सेंटर से मेट्रो स्टेशन से शुरूआत होने वाली है, वही अब आपको ये साइबर सिटी से कनेक्ट होता दिखाई देगा।

Delhi Metro: बढ़ाई गयी दिल्ली मेट्रो की स्पीड, अब इस रूट मे मात्र 15 मिनट मे तय होगा सफर

Tags: Metro Project, Delhi Metro, New Metro Project, Metro news, haryana news, haryana sarkar, haryana update, haryana government, metro in haryana, metro news in haryana, new metro plan, metro plan for haryana, Gurugram Metro Project, Hrayana Metro Project, Haryana News, haryana news in hindi, हरियाणा समाचार, haryana news today

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now