logo

Sonipat News: मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले कारिंदे की हत्या, बुटाना माइनर के पास मिला शव, जाने पूरा मामला..

गोहाना के पानीपत रोड स्थित दरियापुर कॉलोनी निवासी वीरभान ने बरोदा थाना पुलिस को बताया कि उनका सबसे छोटा भाई नंदकिशोर (42) रोहतक में हिसार बाईपास पर एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था..

 
Sonipat News: मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले कारिंदे की हत्या, बुटाना माइनर के पास मिला शव, जाने पूरा मामला..
Sonipat News: सोनीपत के गांव बरोदा-बनवासा रोड पर बुटाना माइनर के पास मेडिकल स्टोर कर्मी की हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है। सिर व चेहरे पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंका गया है।

वह शनिवार सुबह भतीजे के दोस्त की कार लेकर गोहाना से रोहतक दवा देने गए थे। देर शाम उसका शव मिलने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने रात को शव को कब्जे में लेकर जांच की। उनकी किसी अन्य स्थान पर हत्या करने के बाद शव को गोहाना के बरोदा थाना क्षेत्र में फेंका गया। पुलिस ने हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज कर लिया है।

IAS questions 2023: विश्व में माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली प्रथम महिला का क्या नाम है?

Sonipat News गोहाना के पानीपत रोड स्थित दरियापुर कॉलोनी निवासी वीरभान ने बरोदा थाना पुलिस को बताया कि उनका सबसे छोटा भाई नंदकिशोर (42) रोहतक में हिसार बाईपास पर एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। वह शनिवार सुबह भतीजे योगेश के दोस्त सन्नी की कार लेकर उसमें दवा देने के लिए रोहतक गया था। देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा। इसी बीच उन्हें पता लगा कि नंदकिशोर का शव बुटाना माइनर के पास झाड़ियों में पड़ा है। जिस पर वह परिवार के लोगों को लेकर रात को मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो नंदकिशोर के सिर, माथे, आंख और कान के पास धारदार हथियार के निशान हैं। सन्नी की कार भी पास ही खड़ी थी। 

सूचना के बाद बरोदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एफएसएल की टीम को बुलाकर सुबूत जुटाए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने देर रात वीरभान के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

10 भाई-बहनों में सबसे छोटा था नंदकिशोर
वीरभान ने बताया कि वह दस भाई बहन हैं। जिसमें चार भाई व छह बहन शामिल है। उन्होंने बताया कि नंदकिशोर उन सभी भाई-बहनों में सबसे छोटा था। वह रोहतक में हिसार बाईपास स्थित मेडिकल स्टोर पर काम करता था। परिजनों ने बताया कि नंदकिशोर पहले रोहतक तक बस में ही सवार होकर जाता था।  अब वह दस दिन भतीजे की कार को लेकर जाने लगा था। शनिवार को भी सन्नी की ही कार लेकर गया था। 

यह भी पढ़े:धरती की सबसे सुनसान जगह 'निमों पॉइंट' हजारो किलोमीटर तक इन्सान का नामोनिशान नहीं, जानिए राज !

किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव फेंकने की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि किसी अन्य स्थान पर नंदकिशोर की हत्या की गई है। उसके बाद शव को हत्या करने के बाद गोहाना क्षेत्र में बुटाना माइनर के पास सुनसान स्थान पर झाडिय़ों में फेंक दिया गया। कार की डिग्गी में खून के निशान मिले है। साथ ही डिग्गी में रखा कार का कवर भी खून से सना मिला है।

click here to join our whatsapp group