logo

आर्टिफिशियल ज्वेलरी, इंदौर की इस मार्केट में 300 रूपए मे खरीदे ब्राइडल रिंग और नेकलेस!

इंदौर के कमल प्लाजा में रौनक लगी रहती  है, यह मार्केट आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए बहुत फेमस है, इन दुकानों में मुंबई से आर्टिफिशियल ज्वेलरी मंगवाई जाती है, आईए जानते हैं यहा ब्राइडल सेट और बाकी ज्वेलरी कितने में मिलती हैं...
 
आर्टिफिशियल ज्वेलरी, इंदौर की इस मार्केट में 300 रूपए मे खरीदे ब्राइडल रिंग और नेकलेस!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: आजकल आर्टिफिशियल ज्वेलरी की इतनी वेराइटी आती है कि महिलाएँ ओरिजिनल की जगह वही खरीदना पसंद करती है, क्योकि यह काफी अफॉर्डेबल होती हैं शादियों के सीजन में महिलाएँ लहंगे और ज्वेलरी की खरीदारी करनी शुरू कर देती है. बाजारो में रोनक लगने वाली हैं वैसे ही इंदौर के कमल प्लाजा में भी शॉपिंग की रौनक होती हैं. यह मार्केट आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए जानी जाती है. क्योकि यहाँ अच्छे डिस्काउंट में इनको बेचते है।

MP ka Mausam: मध्य प्रदेश के 46 जिलों में बारिश की चेतावनी, अगले 20 घंटे तक रहेगी बारिश

अच्छी क्वालिटी के ब्राइडल सेट की रेंज 1500 से शुरु होती हैं:
जिन लड़कियों की शादी होती है वह महंगी रेंज में ज्वेलरी रेंट पर लेती है, जो की 2000  से 5000 ₹ तक के दामों में केवल एक या दो दिन के लिए मिलती है. पर कमल प्लाजा में वही ज्वेलरी आप खरीद सकते हैं 1500₹ तक,  इनकी ज्वेलरी का मेटल भी अच्छी गुणवत्ता का होता है, जो स्किन किसी तरह का नुकसान नहीं होने देता।

रिंग और सिंपल नेकलेस भी मिलते हैं:
इन दुकानों में सिंपल ब्राइडल रिंग और नेकलेस भी उपलब्ध है जो की 300 ₹ से शुरू होते हैं. इनमें डायमंड, राजस्थानी कुंदन और ब्रास जैसे अलग-अलग डिजाइंस देखने को मिलेंगे. इन दिनों ब्रास की मॉडर्न ज्वेलरी सभी को बहुत पसंद करते है जिसका अच्छा कलेक्शन यहां उपलब्ध है।

रेंटल ज्वेलरी का व्यवसाय:
कमल प्लाजा की ज्वेलरी की दुकानों से आप अपने लिए ज्वेलरी खरीदने के साथ-साथ आप घर बैठे रेंटल ज्वैलरी के बिजनेस को भी शुरू कर सकते हैं. जिससे आप कम दामों में यहां से ब्राइडल सेट को खरीद कर शादियों के सीजन में किराए पर देकर पैसा कमा सकते हैं।

Weather Today: इन 34 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, MP मौसम विभाग ने कहा 8 जिलों में तेज होगी बारिश

 

                                       

FROM AROUND THE WEB