Zomato से ऑर्डर की गयी सब्जी से निकला कोकरोच

Zomato से अगर आप खाना ऑर्डर करते है तो Zomato आपको कुछ ही देर मे खाना आपके घर पहुंचाता है और इसमे खाने के स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है लेकिन ये भरोसा उस वक्त टूट गया जब एमपी के एक व्यक्ति ने Zomato से काजू पनीर की सब्जी ऑर्डर की लेकिन जब उसने पैकिंग खोली तो उसमे से एक कॉकरोच भी सब्जी मे मिला।
होटल प्रबंधन झाड़ रहा जिम्मेदारी से पल्ला
कॉकरोच निकलने पर पीड़ित ने जब होटल प्रबंधन से शिकायत की तो उन्होंने इसके लिए जोमैटो को दोषी ठहराया। जोमैटो के ऑर्डर पर हमारे द्वारा काजू-पनीर की सब्जी भेजी गई थी लेकिन रास्ते में कोई गड़बड़ी हुई है। वहीं पीड़ित ने कॉकरोच के साथ काजू-पनीर की क्वांटिटी कम होने का भी आरोप लगाया।
Food: How To Make Delicious Anda-Karhi
काजू-पनीर की सब्जी में दिखा कॉकरोच(Cockroach in cashew curry order from Zomato)
शाजापुर के प्रदीप गोयल ने बताया बुधवार की रात को जोमैटो पर काजू-पनीर की सब्जी और रोटी का आर्डर दिया था। डिलीवरी बॉय जब पार्सल देकर गया और उसे खोला तो काजू-पनीर की सब्जी में कॉकरोच दिखाई दिया। साथ ही सब्जी की क्वांटिटी भी बहुत कम थी।
जोमैटो में नहीं हुई ऑनलाइन शिकायत
प्रदीप ने जब डिलीवरी बॉय से कॉन्टेक्ट किया तो कोई जवाब नहीं मिला और जोमैटो में ऑनलाइन शिकायत की कोशिश की तो वह भी नहीं हो पाई।
जोमैटो पर डाली जिम्मेदारी
इसके बाद प्रदीप ने होटल संतुष्टि में आकर सब्जी में कॉकरोच दिखाया लेकिन होटल मैनेजर सुशांत सिंह ने भी पूरी जिम्मेदारी जोमैटो पर डाल दी। होटल प्रबंधक को भी यह पता नहीं कि जोमैटो से कौन डिलीवरी लेकर गया था।