पिछले लंबे समय से सबसे ज्यादा बिकने वाली इस 7 सीटर गाड़ी ने मचा रखी है धूम
मारुति की इस गाड़ी में काफी शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Maruti Ertiga लंबे समय से बेस्टसेलर रही है लेकिन मारुति सुजुकी बलेनो मई महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मारुति स्विफ्ट दूसरे और वैगनआर तीसरे स्थान पर है।
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में हैचबैक और एसयूवी के अलावा 7 सीटर कारें भी शामिल हैं। Maruti Ertiga लंबे समय से बेस्टसेलर रही है. हालांकि, यह मई में सस्ती 7-सीटर गाड़ी से पीछे रह गई लेकिन अब बेस्ट सेलर बन गई।
इस कार की कीमत 5.5 लाख रुपये से भी कम पाई गई है। सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारों पर एक नजर,
मारुति सुजुकी ईको मई महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार रही। पिछले महीने इसकी 12,800 यूनिट्स बिकीं। यह कारो की कुल बिक्री में 7वें स्थान पर है।
दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार Maruti Ertiga है। मई में इसकी 10,500 यूनिट्स बिकीं। बता दें कि मारुति ईको की कीमत 5.27 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 6 और 7 सीटर के दो बेस्ट ऑप्शन मिलते हैं।
ये भी पढ़ें : बजाज ने निकाला नई तकनीक वाला स्कूटर, इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के बाद भी नहीं करनी होगी बैटरी चार्ज
मारुति ईको का इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki Eeco में 1.2L K-Series डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। नया पॉवरट्रेन पिछले मॉडल की तुलना में 10% अधिक बिजली पैदा करता है। इसके साथ CNG का ऑप्शन भी मिलता है। CNG के साथ इंजन 71.65 PS की पावर और 95 Nm का टार्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है।
ये भी पढ़ें : सोने-चांदी की खरीदारी से पहले जान ले की क्या आई है खुशखबरी।
बेस्टसेलर लिस्ट
मारुति सुजुकी बलेनो नंबर 1 पर है उसके बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी वेगनार, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, मारुति सुजुकी ईको, मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा पंच, मारुति सुजुकी एर्टिगा आदि आती हैं।
New Maruti Ertiga: More spacious, excellent mileage, and a palace-like feel.
— Delhi Breakings (@DBreakings) June 9, 2023
Read at. https://t.co/L1EEyNP4cP pic.twitter.com/fBgaImR7K0