7th Pay Commission: खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर हुआ 55%

7th pay commission: 1 जुलाई से DA बढ़कर होगा 55 फीसदी?
ऐसी उम्मीद है कि सरकार महंगाई को देखते हुए महंगाई दर 3 से 5 फीसदी तक बढ़ा सकती है। अगर सरकार 5 फीसदी डीए बढ़ाती है तो कर्मचारियों का डीए 1 जुलाई को बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा। हालांकि अगर अभी तक के पिछले ट्रेंड्स देखें तो सरकार ने 1 जुलाई वाले महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर-अक्टूबर तक ही किया है। इस बार भी ऐसा होने की उम्मीद है लेकिन घोषणा जब भी हो लेकिन ये 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा।
केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ गया है हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
7th pay commission news: डीए 50% तक पहुंच गया तो सरकार ने एचआरए की दरों को X, Y और Z शहरों शहरों में बेसिक सैलरी का क्रमशः 30%, 20% और 10% तक रिवाइज कर दिया है। कर्मचारियों को दिया जाने वाला मकान किराया भत्ता उस शहर की केटेगरी पर निर्भर करता है। जिसमें वे रहते हैं। X, Y और Z प्रकार के शहरों के लिए HRA क्रमशः 27%, 18% और 9% था, जिसे बढ़ाकर 30%, 20% और 10% कर दिया है।