7th Pay Commission: DA पर हो सकता है बड़ा ऐलान, जानिए सरकार का क्या है मूड!

7th Pay Commission, Haryana Update : मोदी सरकार (Modi Govt) ने बीते दिनों केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) का ऐलान किया था। इसे 3 फीसदी बढ़ा दिया था. इसके बाद उन्हें मिलने वाला महंगई भत्ता 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था. इस बीच ऐसी चर्चाएं भी तेज हो गईं कि क्या जनवरी 2025 में महंगाई भत्ते में संशोधन से पहले इस बढ़े हुए डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा? आइए जानते हैं कि इस मामले पर क्या है ताजा अपडेट...
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में सरकार ने अपना रुख बरकरार रखा है कि महंगाई भत्ते को मूल वेतन के साथ नहीं जोड़ा जाएगा, भले ही यह 50% की लिमिट को पार क्यों न कर गया हो. एक सीनियर ऑफिशियल के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि 5वें वेतन आयोग के दौरान 50% से ज्यादा होने पर महंगाई भत्ते को मूल वेतन में मर्ज करने की सिफारिश की गई थी. लेकिन इसके बाद इसे मुद्दे को शामिल नहीं किया था.
OPS Scheme Breaking: 19 साल बाद फिर बहाल होगी पुरानी पेंशन, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले!
अन्य एक्सपर्ट्स की मानें तो इंडसलॉ की पार्टनर देबजानी ऐच ने इस तरह की चर्चाओं को अटकलें बताते हुए कहा कि बढ़ा हुआ डीए केंद्र सरकार के कर्मचारी के मूल वेतन में शामिल नहीं किया जाएगा. लूथरा एंड लूथरा लॉ ऑफिस, इंडिया के पार्टनर संजीव कुमार ने भी कहा कि7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट में ऐसे किसी उपाय की सिफारिश नहीं की गई थी.