7th Pay Commision : DA को लेकर सरकार ने कर दिया अंतिम ऐलान

महंगाई भत्ते में कब होगी बढ़ोतरी-
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के एक्सपेंडिचर डिवीजन से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक इस साल एक जनवरी से मूल वेतन पर 46 फीसदी की दर से नहीं बल्कि 50 फीसदी की दर से डीए (DA) का भुगतान किया जाएगा। इसका भुगतान मार्च महीने के वेतन से शुरू होगा। मतलब कि अगले महीने दो तारीख को जो वेतन मिलेगा, उसमें नए दर से DA लगेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल की 7 मार्च 2024 को हुई बैठक में डीए में बढ़ोतरी का फैसला हुआ था। यह बढ़ा हुआ DA एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगा।
साल में 2 बार महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी-
अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और रिटायर हो चुके पूर्व केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशन 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के मुताबिक मिल रहा है। वेतन आयोग ने महंगाई के असर को दूर करने के लिए महंगाई भत्ते का प्रावधान किया है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के हिसाब से महंगाई भत्ते (DA) को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। पहली बढ़ोतरी जनवरी से लागू होती है, जबकि दूसरी बढ़ोतरी जुलाई से लागू होती है।
अभी DA मर्जर पर फैसला नहीं
आज जो वित्त मंत्रालय से सरकुलर निकला है, उसमें DA का मूल वेतन में मर्जर की बात नहीं है। उल्लेखनीय है कि 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिश है कि अगर महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाए, तो वह मूल वेतन में मर्ज हो जाएगा। जब मूल वेतन बढ़ जाएगा तो फिर हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ग्रैच्युटी, चिल्ड्रेंस एजुकेशन-ट्रांसपोर्ट अलाउंस आदि में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।