8th Pay Commission: नया वेतन आयोग कब से लागू होगा? जानें पूरी डिटेल!
अब Centre Sarkar की ओर से 8th Pay Commission को मंजूदी दी जा चुकी है, लेकिन इसके गठन को लेकर अभी प्रक्रिया चल रही है। Pay Commission में एक अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति की जानी है। इसके बाद आयोग अपनी गणना करके रिपोर्ट तैयार करेगा और Centre Sarkar को सौंपेगा। इस रिपोर्ट में Centre Sarkar समीक्षा कर अपने हिसाब से Karmchariyon के Salary भत्तों को संसोधित करेगी।
8th Pay Commission में कितनी बढ़ेगी Salary
7th Pay Commission में Fitment Factor के आधार पर Salary में संसोधन किया गया था। इसी प्रकार 8th Pay Commission में भी Fitment Factor महत्वपूर्ण रहने वाला है। 7th Pay Commission में न्यूनतम Basic Salary 7000 रुपये मासिक से बढ़कर 18 हजार रुपये के करीब पहुंच गई थी। वहीं, इस बार 1.92 से लेकर 2.86 Fitment Factor रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
FD पर ज्यादा ब्याज क्यों मिलता है? जानिए इसके पीछे का कारण!
इस हिसाब से Salary में 92 प्रतिशत से लेकर 186 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी होना संभव है। यानी Karmchariyon की न्यूनत Basic Salary 18 हजार रुपये से बढ़कर कम से कम 34560 रुपये और अधिक से अधिक 51480 रुपये हो सकती है।
दो Year करना पड़ेगा नए Pay Commission का इंतजार
Centre Sarkar की ओर नए Pay Commission को लागू करने के बाद State Govtें अपने बजट के हिसाब से नए Pay Commission को लागू करती हैं। बिहार Sarkar ने 1 अप्रैल 2017 को 7th Pay Commission को लागू किया था। नया Pay Commission आम तौर पर हर दस Year में लागू होता है। ऐसे में बिहार में 8th Pay Commission के लिए State Govt के Karmchariyon को कम से कम दो Year इंतजार करना पड़ेगा।
Centre के बाद राज्यों का नंबर
Centre Sarkar ने 8th Pay Commission को मंजूरी दे दी है। अनुमान है कि यह 2026 में लागू हो जाएगा। फिलहाल कम से कम एक Year इसमें लगना तय है। 2026-27 के बजट में Centeral Karmchariyon के लिए संसोधित Salary के अनुसार रुपये आवंटित किए जा सकते हैं। इस Year के अंत या फिर 2026 की शुरूआत में आयोग की सिफारिशें Centre Sarkar तक पहुंच जाएगी।
8th Pay Commission को राज्य करेंगे लागू
नए Pay Commission की सिफारिशें जनवरी 2026 से लागू फरवरी मार्च 2026 में लागू की जा सकती हैं। इसके बाद राज्यों को भी नए Pay Commission की सिफारिशों को अपनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। Centre के दिशा निर्देश के बाद हर राज्य अपने बजट के हिसाब से 8th Pay Commission को लागू करेगा।
Centre से एक Year बाद लागू हुआ था 7th Pay Commission
बिहार में 7th Pay Commission Centre Sarkar के एक Year बाद लागू हुआ था। Centre में 7th Pay Commission 2016 में लागू हो गया था। वहीं, बिहार में 1 अप्रैल 2017 को नया Pay Commission लागू हो सका था। यहां भी Centre की तर्ज पर Salary में बढ़ौतरी की गई थी। यहां Centre की तरह ही 2.57 गुना Fitment Factor की वृद्धि की गई थी। जिससे न्यूनतम मूल वेतन 18 हजार रुपये के करीब पहुंच गया था।
इसी आधार पर देखें तो Centre Sarkar नया Pay Commission यानी 8th Pay Commission को 2026 में लागू कर देगी। क्योंकि Centre में 2016 में 7th Pay Commission लागू हुआ था और 2026 में इसको दस Year पूरे हो रहे हैं। ऐसे ही बिहार में भी अगर इसी तर्ज पर काम होता है तो 2017 के बाद अब नया Pay Commission 2027 में लागू हो सकेगा। यानी Karmchariyon को नए Pay Commission के लिए अभी दो Year का इंतजार करना पड़ेगा।