logo

Dahi Handi Festival: मुंबई में आज दो साल बाद मनाई जाएगी दही हांडी

Janmashthami 2002: मुंबई में कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को बड़े ही खास अंदाज में मनाया जा रहा है. इस दौरान मुंबई और आस-पास के शहरों में दही हांडी का त्योहार मनाया जाता है.
 
Dahi Handi Festival: मुंबई में आज दो साल बाद मनाई जाएगी दही हांडी

Haryana Update: Dahi Handi Festival in Mumbai: देश के ज्यादातर राज्यों में आज कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) मनाई जा रही है. वैसे तो कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन मुंबई (Mumbai) में इस त्यौहार को मनाने का तरीका एकदम अलग है. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आज मुंबई और आस-पास के शहरों में दही हांडी (Dahi Handi Festival) का भी त्योहार मनाया जाएगा.

 

 

इस खास मौके पर दो साल के बाद आज महाराष्ट्र के मुंबई में गोविंदा आला रे आला की गूंज सुनायी देगी। (After two years, the echo of Govinda Aala Re Aala will be heard in Mumbai, Maharashtra today) ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना के कारण बीते दो सालों से दही हांडी का त्योहार स्थगित किया गया था. मुंबई में मनाए जाने वाले इस साहसिक और जोखिम भरे खेल के लिये कई दिनों पहले से ही अभ्यास शुरू हो जाता है.

related news

Dahi Handi got adventure sport status

महाराष्ट्र में दही हांडी (Maharashtra Dahi Handi) के त्योहार को अब साहसिक खेल का दर्जा मिल गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने गुरुवार को विधानसभा में लोकप्रिय उत्सव दही हांडी को साहसिक खेल का दर्जा देने का फैसला किया है. दही हांडी के त्योहार के दौरान दही से भरी एक मटकी को हवा में रस्सी के सहारे काफी ऊपर लटकाया जाता है. जिसे मानव पिरामिड बनाकर तोड़ा जाता है.

Government jobs will get relaxation under sports quota

दही हांडी (Dahi Handi) के त्योहार को साहसिक खेल का दर्जा मिलने के बाद अब इसमें शामिल होने वाले युवकों को खेलकूद कोटे के तहत सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने की छूट मिल पाएगी. इसके साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने कहा कि मानव पिरामिड बनाने के दौरान किसी खिलाड़ी के हताहत होने की स्थिति में खिलाड़ी या उसके परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

related news

Injury will get compensation

उन्होंने कहा कि दही हांडी के त्योहार (Dahi Handi Festival) पर यदि मानव पिरामिड (Human Pyramid) बनाने के दौरान किसी भी खिलाड़ी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं खिलाड़ी के गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे सात लाख रुपए और मामुली तौर पर घायल होने पर पांच लाख रूपये दिये जाएंगे.









 


 


click here to join our whatsapp group