logo

Sidhu Moosewala Murder Case: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लेकर शूटर फौजी का खुलासा

Latest News: सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में संलिप्त शूटर प्रियव्रत फौजी को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ दौरान आरोपी प्रियव्रत फौजी ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
 
बराड़ को लेकर शूटर फौजी का खुलासा

Haryana Update: आरोपी शूटर फौजी ने बताया कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सभी शूटर्स को धोखा दिया है। उसने बताया कि गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला हत्या को अंजाम देने के बाद सभी शूटर्स को लाखों रुपए देने की बात की थी परंतु गोल्डी बराड़ धोखेबाज निकला। उसने जितने पैसों में डील की थी उतने पैसे शूटर्स को नहीं दिए।

 

 

 

 

सूत्रों के अनुसार आरोपी फौजी ने बताया कि गोल्डी बराड़ ने शूटर्स की नशे की लत का फायदा उठाया है और उन्हें मोटी रकम देने का लालच दिया। उसने केवल अंकित को नहीं बल्कि सभी आरोपियों को धोखा दिया है। आपको बता दें कि 3 शूटर्स पुलिस की गिरफ्त में हैं, 2 शूटरों का एनकाउंटर हो चुका है, एक आरोपी दीपक मुंडी फरार चल रहा है।


Haryana में शस्त्र लाइसेंस सेवाएं अब मिलेंगी ऑनलाइन, अब 2100 रुपये में बनेगा लाइसेंस

Who is Goldy Brar: 
पुलिस डोजियर के अनुसार, गोल्डी बराड़ का पूरा नाम सतिंदरजीत सिंह है। गोल्डी बराड़ का जन्म पंजाब के मुक्तसर साहिब में साल 1994 में हुआ था और उसने बीए की डिग्री हासिल की है। सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। बराड़, राज्य में बिश्नोई द्वारा चलाए जा रहे रंगदारी रैकेट में शामिल था। फिलहाल कनाडा में रह रहे बराड़ का नाम कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान की हत्या में भी सामने आया था। हाल ही में इंटरपोल ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी की है।


 

A+ कैटेगरी का गैंगस्टर और दर्जनों केस:

डोजियर के अनुसार, गोल्डी बराड़ ए+ कैटेगरी (A+ Category) का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है। इसी डोजियर में पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 12 सहयोगियों के बारे में भी जानकारी है। इसमें राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा का भी नाम है। ये वही नेहरा हैं, जिसे सलमान खान को मारने की साजिश रचते हुए पकड़ा गया था। पंजाब में गोल्डी बराड़ के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी जैसे कुल 16 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि चार मामले ऐसे हैं जिनमें वह बरी हो चुका है।
 

Nupur Sharma: हत्या करने के लिए पाकिस्तान से आया रिजवान, आतंकियों की तरह किया घुसपैठ


click here to join our whatsapp group