logo

Har Ghar Tiranga कैंपेन के लिए बनी खास साइट से फोटो भेजकर ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट

Download this certificate by sending a photo from a special site made for the Har Ghar Tiranga campaign
 
Special site made for Har Ghar Tiranga campaign, upload photo, then you will get certificate

Haryana Update. Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्‍सव पर केन्‍द्र सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है. जो 13 अगस्‍त से 15 अगस्‍त तक चलने वाला है. इस अभियान में लोगों की भागीदारी को ऑनलाइन करने के लिए केन्‍द्र सरकार ने एक वेबसाइट लॉन्च की है.

 

इस साइट पर आप तिरंगे के साथ अपनी फोटो को अपलोड कर सकते हैं, साथ ही अपने तिरंगे की लोकेशन को ऑनलाइन पिन भी कर सकते हैं. जानें आप इस प्रोग्राम में कैसे हिस्सा ले सकते हैं. 

 

Also Read This News- Cricketer's Love Story: इस भारतीय खिलाड़ी को अपनी पत्नी से दो बार करनी पड़ी थी शादी, वजह जानकर हो जाऐंगे हैरान

 

 

वेबसाइट का क्‍या नाम है?

Har Ghar Tiranga अभियान के लिए केन्‍द्र सरकार ने https://harghartiranga.com/ वेबसाइट को लॉन्च किया है. खबर लिखे जाने तक 2 करोड़ से भी ज्‍यादा लोग अपनी फोटो इस पर अपलोड कर चुके हैं और 4 करोड़ से भी ज्‍यादा लोगों ने तिरंगे को पिन किया है. तिरंगे को पिन करना मतलब जहां आपने तिरंगा लगाया है उसे उस वेबसाइट पर ऑनलाइन टैग करना.  

अपनी फोटो कैसे लगाएं? जान लीजिए पूरी प्रक्रिया


1. https://harghartiranga.com/ पर जाइए
2. इसके बाद Upload Selfie With Flag पर क्लिक कीजिए.
3. फिर आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी है. फोटो तिरंगे के साथ होनी चाहिए. 
4. अब आपको फोटो अपलोड होने का मैसेज आ जाएगा.  

Also Read This News- स्पीड से परेशान शख्स ने बना डाला खुद का हाई-स्पीड इंटरनेट, सरकार ने दिया बड़ा औफर

तिरंगा पिन कैसे होगा? 

1. https://harghartiranga.com/ पर जाइए
2 ‘Pin A Flag’ पर क्लिक कीजिए.
3 अपना नाम और मोबाइल नम्‍बर डालें. 
4  इसके बाद आपसे लोकेशन एक्सेस की मंजूरी मांगी जाएगी. 
5 एक्‍सेस देने के बाद आप अपने तिरंगे को पिन कर सकते हैं. 
6 उसके बाद आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

 


click here to join our whatsapp group