Aadhar Card Scam : अपने आधार कार्ड में करवा लें ये सेटिंग, वरना आपके साथ हो जाएगा फ्रॉड
आपको बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि डार्क वेब पर आधार कार्ड डाटा लीक किया गया है, जो भारत में 81.5 करोड़ लोगों का है। यह करते हुए आपको अपना आधार कार्ड लॉक करना चाहिए; आइए जानते हैं कैसे यह करना है..।
यह खबर आधार कार्ड डाटाबेस में अब तक हुई सबसे बड़ी चोट है। एक अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म ने एक रिपोर्ट में कहा कि डार्क वेब पर 81.5 करोड़ भारतियों का आधार कार्ड डाटा लीक हुआ है, जो बिक्री की जा रही है। इस डाटा लीक में लोगों के नाम, फोन नंबर, एड्रेस, आधार कार्ड नंबर जैसी जानकारियां शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इन आधार कार्ड डाटा डार्क वेब पर 80 हजार डॉलर (करीब 66,60,264 रुपये) में बेचे जाते हैं। इस कीमत में आप भारतीय नागरिकों के पासपोर्ट डाटा भी पा सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, CBI को डाटा लीक की जांच करनी दी गई है। डाटा लीक होने के बाद आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने का खतरा बढ़ा है। यह आपके लिए बेहतर है कि अपने आधार कार्ड को बंद कर दें।
Online आधार कार्ड कैसे लॉक करें?
पहले UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉगिन करें।
अब Aadhaar Services में 'Aadhaar Lock/Unlock' पर क्लिक करें।
अब 'लॉक UID' पर क्लिक करें।
Delhi Onion Price : दिल्ली में प्याज़ के रेट और ज्यादा बढ़ें, जाने लेटैस्ट भाव
तब अगले बटन पर क्लिक करें।
अब निर्देशों का पालन करें और आधार को लॉक करें।
SMS से आधार लॉक कैसे करें?
1947 पर अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड से लिंकित संदेश भेजना होगा।
1947 में, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP और आधार नंबर के अंतिम चार डिजीट लिखकर भेजें।
आपका आधार नंबर 123456789012 है तो आपको GETOTP 9012 लिखकर संदेश भेजना होगा।
OTP मिलने पर LOCKUID OTP के साथ आधार के अंतिम चार डिजीट लिखकर मैसेज भेजें।
आपका आधार नंबर 123456789012 और OTP नंबर 606060 है तो आपको LOCKUID 9012 606060 लिखकर भेजना होगा।
तब आपका आधार कार्ड बंद हो जाएगा।