logo

एक्टर Vijay Varma ने मेटल साड़ी पहनकर करवाया फोटोशूट, इन हीरोइनों पर पड़े भारी

एक्टर विजय वर्मा ने हाल ही साड़ी पहनकर फोटोशूट करवाया है। विजय वर्मा की साड़ी वाली तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। फैन्स हैरानी से कमेंट कर रहे हैं। वहीं उर्फी जावेद भी शॉक्ड रह गईं 

 
Vijay Varma

'डार्लिंग्स' के बाद से एक्टर विजय वर्मा हर तरफ छाए हुए हैं। इस फिल्म ने विजय वर्मा को वह स्टारडम दिया, जिसका वह न जाने कितने साल से इंतजार कर रहे थे। अब आलम यह है कि विजय वर्मा के पास न सिर्फ फिल्म के ऑफर्स की भरमार है, बल्कि उनके पास कई ब्रांड्स और एंडोर्समेंट हैं।

और अब तो विजय वर्मा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से तहलका मचा दिया है। यूं समझ लीजिए कि वह हीरोइनों से भी उनकी लाइमलाइट छीन ले गए हैं। दरअसल विजय वर्मा ने साड़ी पहनकर फोटोशूट करवाया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

Hair Care Tips: बालों में हेयरफॉल की समस्या परेशान हैं, तो अजमाये ये रामबाण घरेलु नुस्खा! समस्या होगी जड़ से ख़त्म

Vijay Varma ने साड़ी में पहनकर कुछ तस्वीरें खिंचवाई हैं और बालों को ब्लू रंग में रंगा है। इन तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं। कोई सोच भी नहीं सकता था कि कोई एक्टर इस तरह से साड़ी पहनकर फोटोशूट करवा सकता है। विजय वर्मा के अंदाज की हर कोई तारीफ कर रहा है।

vijay varma

 

उर्फी जावेद का कमेंट और फैन्स का रिएक्शन

विजय वर्मा की इन तस्वीरों पर उर्फी जावेद ने भी कमेंट किया है और कहा है कि वह एकदम मैजिक हैं। वहीं फैन्स भी विजय वर्मा के इस अंदाज पर मर-मिटे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'क्या विजय वर्मा अब अगले फैशन आइकन हैं?' एक और फैन ने लिखा है, 'विजय वर्मा ने आग लगा दी है।' वहीं कुछ फैन्स ने लिखा कि विजय वर्मा ने सबका दिल जीत लिया है और वह सबसे कूल एक्टर हैं।

IAS Interview Questions: एसी क्या चीज़ है लडकियाँ अंदर लेती है तो एक दम टाइट और बाहर निकलते ही एक दम नरम?

vijay varma in saree pic

करीना कपूर संग इस फिल्म में दिखेंगे विजय

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो विजय वर्मा ने 'गली बॉय', 'पिंक' और 'मंटो' जैसी फिल्मों में काम किया। अब वह करीना कपूर खान स्टारर The Devotion of Suspect X में नजर आएंगे। विजय वर्मा को 'मिर्जापुर' जैसी वेब सीरीज के अलावा 'बागी 3' के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी। पुणे में उन्होंने कई नाटकों में काम किया और बाद में हीरो बनने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now