logo

Atiq Ahmed Case: उमेश पाल हत्‍याकांड में नहीं होनी थी असद की एंट्री गुड्डू मुस्लिम ने बिगाड़ा सारा खेल

Atiq Ahmed Case: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर अतीक अहमद ने बड़े खुलासे किए थे। पुलिस पूछताछ में अतीक अहमद ने कबूल किया था कि उसने ही उमेश पाल को मरवाया है।
 
उमेश पाल हत्‍याकांड में नहीं होनी थी असद की एंट्री गुड्डू मुस्लिम ने बिगाड़ा सारा खेल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Update: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर अतीक अहमद ने बड़े खुलासे किए थे। पुलिस पूछताछ में अतीक अहमद ने कबूल किया था कि उसने ही उमेश पाल को मरवाया है।
 

 

पुलिस पूछताछ में अतीक अहमद ने यह भी खुलासा किया था कि वह उमेश पाल हत्या़कांड में बेटे असद को शामिल नहीं करना चाहता था। उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम ने पूरा खेल बिगाड़ दिया था।

 

गुड्डू मुस्लिम ने ऐन मौके पर असद को गाड़ी से उतर कर खुद गोली चलाने के लिए कहा था।
 

 

असद को कार में बैठने का था आदेश
 

बता दें कि मारे जाने से पहले अतीक अहमद ने पुलिस पूछताछ में किए खुलासे किए थे। सूत्रों के मुताबिक, अतीक अहमद ने कबूल किया था कि उमेश पाल की हत्या उसी ने करवाई है।

 

अतीक के प्लाान के मुताबिक, असद को कार में ही बैठे रहने का आदेश था। अतीक ने असद को कहा था कि तुम कार में बैठे रहना, शूटर पूरा काम करेंगे। इतना ही नहीं अतीक ने असद को यह भी कहा था कि तुम सीधे गोली मत चलाना। तुम्हें गद्दी संभालनी है, इसलिए तुम्हें सही सलामत रहना होगा।
 

 

गुड्डू मुस्लिम के उकसाने पर असद कार से उतरा
 

अतीक ने यह भी बताया था कि हत्या की प्लानिंग के समय असद ने कबूल किया था कि वह सिर्फ कार में बैठा रहेगा गोली नहीं चलाएगा। अतीक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना में यह पता चला कि गुड्डू मुस्लिम ने असद को कार से उतरने के लिए कहा था।

 

गुड्डू मुस्लिम ने ऐन मौके पर असद को गाड़ी से उतर कर उसे भी गोली चलाने के लिए कहा था। गुड्डू मुस्लिम ने कहा था कि शेर के बच्चे हो ऐसा दहलाओ जैसा भाई ने दहलाया था। गुड्डू मुस्लिम के उकसाने पर असद कार से उतरा था। इसी के बाद असद ने गाड़ी से उतर कर गोली बारी शुरू कर दी थी।
 

असद को चुनाव लड़ाना चाहता था अतीक
 

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अतीक अहमद बेटे असद को राजनीति में उतारना चाह रहा था। अतीक, असद को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी में था। अतीक के मुताबिक, असद ही घर में पढ़ा-लिखा था। इसलिए वह उसे चुनाव लड़ाकर राजनीति में उतारना चाह रहा था।