logo

Bank New Rules : इन बैंकों के 1 अप्रैल से बदल जाएंगे नियम, फटाफट जान ले

एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई और येस बैंक 1 अप्रैल से अपने नियमों में चेंज करने जा रहा है अगर आप कभी इन बैंकों में खाता है तो आपको यह खबर जरूर जान लेनी चाहिए
 
Bank New Rules : इन बैंकों के 1 अप्रैल से बदल जाएंगे नियम, फटाफट जान ले

Haryana Update : अब से बस कुछ ही दिनों में नए कारोबारी साल 2024-25 की शुरुआत होने जा रही है और इसी के साथ कुछ Service में भी बदलाव हो रहा है. इसी कड़ी में एसबीआई, Yes Bank, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक सहित अन्य बैंक अपनी पॉलिसीज में अपडेशन करने वाले हैं.

यह अपडेशन Credit Card से जुड़े Reward Point और Lounge एक्सेस Benefits को लेकर होने वाला है.

Yes Bank के Lounge एक्सेस बेनिफिट्स

ICICI बैंक की तरह Yes Bank ने भी नए फाइनेंशियल ईयर से अपने डोमेस्टिक Lounge एक्सेस Benefits की पॉलिसीज में बदलाव किए हैं. बैंक की ओर से जानकारी दी गई है कि सभी कस्टमर्स को अगले क्वॉर्टर में Lounge एक्सेस पाने के लिए उस चालू क्वॉर्टर में मिनीमम 10,000 रुपए खर्च करने होंगे. पॉलिसीज में यह बदलाव सभी Credit Card के लिए हुआ है.

SBI कार्ड की Reward Point पॉलिसी

एसबीआई कार्ड ने Reward Point पाने की अपनी पॉलिसी को अपडेट किया है. नए कारोबारी साल की पहली तारीख से लेंडर्स की ओर से ऑफर किए गए Credit Card की एक सीरीज के लिए किराए के भुगतान पर Reward Point मिलना बंद हो जाएगा. इन कार्ड्स में AURUM, एसबीआई कार्ड एलीट, सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड शामिल हैं.

एक्सिस बैंक के Credit Card में बदलाव

अन्य बैंकों की तरह एक्सिस बैंक ने भी अगले महीने 20 अप्रैल से अपने मैग्नस Credit Card में बदलाव की घोषणा की है. इन बदलावों में Reward अर्निंग्स, Lounge एक्सेस प्रोग्राम्स और एनुअल फीस में छूट ना देना शामिल है. इसके साथ ही इंश्योरेंस, गोल्ड और फ्यूल कैटेगरी पर खर्च करने पर अब Reward पॉइंट्स नहीं मिलेंगे. यही नहीं बैंक डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स के Lounge एक्सेस प्रोग्राम में भी बदलाव करेगा. इसके तहत कस्टमर्स को पिछले तीन महीनों में मिनीमम 50,000 रुपए खर्च करना जरूर हो जाएगा


ICICI बैंक का Lounge एक्सेस

ICICI बैंक ने कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट के Lounge एक्सेस के लिए क्राइटेरिया रिवाइस्ड किया है. एक अप्रैल से शुरू होने वाले क्वॉर्टर में कस्टमर्स को मिनीमम 35,000 रुपए खर्च करने होंगे. इसके बाद ही अगले क्वॉर्टर के लिए एक कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट Lounge एक्सेस अनलॉक होगा. यह मॉडिफिकेशन कोरल Credit Card और मेकमाईट्रिप ICICI बैंक प्लैटिनम Credit Card सहित अलग-अलग तरह के ICICI बैंक Credit Card पर लागू होगा.
 


click here to join our whatsapp group