logo

पति और पत्नी को साथ में होम लोन लेने से मिलते हैं ये फायदे

अगर आप भी होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको ज्वाइंट होम लोन जरूर ट्राई करना चाहिए स्कीम में आपको तगड़ा फायदा मिलेगा जानिए पूरी डिटेल
 
पति और पत्नी को साथ में होम लोन लेने से मिलते हैं ये फायदे

Haryana Update : हर किसी का यह सपना होता है कि उसका भी अपना Home हो. लेकिन Property की कीमतों को देखते हुए इतनी बचत कर पाना मुमकिन नहीं है कि Home खरीदा जा सके. इसलिए ज्यादातर लोग अपना Home बनवाने के लिए या खरीदने के लिए Home Loan का सहारा लेते हैं. Home Loan के जरिए आपको Home के लिए मनचाही रकम मिल जाती है और आप इसे बाद में आसान किस्तों में चुका सकते हैं. Home Loan लेने पर आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है.


ज्वाइंट Home Loan के फायदे

अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर ज्वाइंट Home Loan  के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे बड़ा फायदा यही है कि दोनों की इनकम और क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको लोन के रूप में मनचाही रकम अच्छी ब्याज दर पर मिल जाती है. वहीं, इसका एक फायदा ये भी हैं कि Home Loan के मामले में दोनों लोग सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स बेनेफिट का दावा कर सकते हैं. दोनों एप्लीकेंट ब्याज पर 2 लाख रुपये और मूलधन पर 5 लाख रुपये का लाभ उठा सकते हैं.

महिला को एप्लीकेंट के लिए होती है कम ब्याज दर

अगर आप अपने ज्वाइंट Home Loan एप्लीकेशन में किसी महिला को एप्लीकेंट को रखते हैं तो इसके आपको अलग से Benefits मिलते हैं. बता दें कि महिला Home Loan एप्लीकेंट को बैंक कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराते हैं. यह दर सामान्य Home Loan रेट से लगभग 0.05 फीसदी यानी 5 बेसिस प्वाइंट्स कम होती है. इस तरह आप महिला एप्लीकेंट के साथ Home Loan के लिए अप्लाई करके कम ब्याज दर का फायदा भी उठा सकते हैं.

ज्वाइंट Home Loan लेने के कई Benefits हैं. वहीं साथ में महिला एप्लीकेंट होने पर उसे अलग से कई Benefits मिलते हैं. आप अपनी पत्नी या फिर बहन को भी Home Loan के लिए ज्वाइंट एप्लीकेंट बना सकते हैं. आइए जानते हैं ज्वाइंट Home Loan के क्या Benefits हैं.

किसी एक पर नहीं पड़ेगा EMI चुकाने का भार

आपको बता दें कि ज्वाइंट Home Loan लेने पर उसे चुकाने का भार किसी एक को नहीं उठाना पड़ेगा. क्योंकि इससे दोनों एप्लीकेंट के बैंक अकाउंट लिंक होंगे जिससे कोई भी EMI मिस नहीं होगी. लेकिन इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि EMI की तारीख से पहले दोनों में से किसी एक बैंक अकाउंट में उसकी किस्त चुकाने जितना पैसा होना चाहिए. अगर दोनों के अकाउंट में पैसा नहीं होने पर आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है.
 


click here to join our whatsapp group