Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ में नगर निगम के बाहर हुआ जबरदस्त हंगामा, मेयर चुनाव स्थगित
Chandigarh Mayor Elections 2024: फिलहाल, एक आधिकारिक पत्र सामने आया है, जिसमें निगम प्रशासन ने बताया कि प्रिजाईडिंग अफसर अनिल मसीह बीमार हो गए हैं. हालांकि पत्र में चुनाव टालने को लेकर कोई बात नहीं लिखी गई है.
Haryana Update, New Delhi: देश के सबसे खूबसूरत शहर चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Mayor Elections 2024) के लिए मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव टल गया है. गुरुवार सुबह निगम दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा देखने को मिला.
यहां पर भारी पुलिस बल (Chandigarh Police) भी तैनात किया गया है. 11 बजे चुनावी प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन वह शुरू नहीं हो पाई. कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन बंसल को भी निगम की बिल्डिंग में एंट्री नहीं दी गई.
वहीं, अब चुनाव टालने के मसले पर कांग्रेस पार्टी हाईकोर्ट पहुंच गई है और मांग कि है कि गुरुवार को ही चुनाव करवाया जाए.
जानकारी के अनुसार, चुनाव के लिए तैनात किए गए प्रिजाइडिंग अफसर अनिल मसीह की बीमारी का हवाला देकर चुनावों को टाला गया. पवन बंसल ने कहा कि वह पूरे मामले को लेकर कोर्ट का रुख करेंगे.
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद मौके पर पहुंच गए थे. लेकिन पुलिस ने किसी को निगम दफ्तर के अंदर जाने नहीं दिया. पवन बंसल ने कहा कि केवल भाजपा के पार्षद ही नहीं पहुंचे हैं.
उन्होंने पूरे मामले में भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया कि पार्टी चुनाव नहीं करवाना चाहती है.
क्या बोले आप सांसद राघव चड्ढा
मीडिया से बातचीत में ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि अपनी हार को देखते हुए भाजपा चुनाव रद्द करना चाहती है. इंडिया गंठबंधन के पास बहुमत है. यह पहला मुकाबला है. इस चुनावों में साफ तौर पर बहुमत हमारे पास है.
आप जानते हैं कि 36 वोट डाले जाएंगे. 20 वोट हमारे पास हैं और भाजपा के पास केवल 14 वोट हैं. भाजपा अपनी हार देख रही हैं. उन्होंने कहा कि क्या अगर भाजपा चुनाव हार रही है तो क्या चुनाव नहीं होगा.
भाजपा नेता और पूर्व मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि हमें संदेश आया है कि अनिल मसीह बीमार हो गए हैं. हमारे सारे पार्षद साथ आए हैं. पंजाब में आप की सरकार है और अफसर इनके हैं. फिर हम कैसे चुनाव रोक सकते हैं.
हमारे सारे पार्षद यहां पर मौजूद हैं.कांग्रेस ने इस चुनाव को मोहल्ले का इलेक्शन बना दिया है.
पुलिस बल की तैनाती
बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस ने मेयर चुनाव के चलते सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे. करीब 600 पुलिस जवान मौके पर तैनात किए गए हैं. निगम के आसपास के सड़कमार्ग को आम लोगों के लिए बंद भी किया गया था.
क्या है पूरा समीकरण
चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं. मेयर चुनाव में इन 35 वोटों के अलावा सांसद का भी वोट भी रहेगा.
ऐसे में भाजपा के पास कुल 15 वोट, आम आदमी पार्टी के पास 13, कांग्रेस के 7 और अकाली दल का एक पार्षद है.कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पास कुल 20 वोट हैं. बहुमत के लिए 18 वोटों की जरूरत रहेगी. फिलहाल, अब दोबारा से चुनाव के लिए नोटिफिकेशन होगी.