logo

Toll Plaza: अब घर बैठे जानें सड़क पर कितना जाम, नए सिस्टम से मिलेगी पूरी जानकारी

Toll Plaza: यह खबर आप सभी के लिए बेहद काम कि खबर है। अगर आप भी सड़कों पर ज्यादा सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम आने वाली है। आपको बता दें कि नेशनल हाइवे (National Highway authourity of india) के  जाम से  अब आपको नहीं जुझना पड़ेगा।
 
Toll Plaza: अब घर बैठे जानें सड़क पर कितना जाम, नए सिस्टम से मिलेगी पूरी जानकारी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Haryana update, Toll Plaza:यह खबर आप सभी के लिए बेहद काम कि खबर है। अगर आप भी सड़कों पर ज्यादा सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम आने वाली है। आपको बता दें कि नेशनल हाइवे (National Highway authourity of india) के  जाम से  अब आपको नहीं जुझना पड़ेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि अब आपको घर से निकलने से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर ही पता चल जाएगा कि सफर में हाइवे पर जाम लगेगा या नहीं। Haryana News

साथ ही इस जानकारी के बाद आप चाहें तो अपना सफर जारी रखे या रोक दे, ये आपके ऊपर निर्भर करता  है। साथ ही आपको यह भी पता लग जाएगा कि जाम कितनी देर रहेगा और कितना लंबा है, ये आपको जानकारी चुटकियों में मिल जाएगी। बस आप नेशनल हाइवे पर चलने के दौरान टोल प्लाजा (Toll Plaza) को पास करने के लिए फास्टैग यूजर होना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने हाइवे (NHAI) पर सफर करने वाले अपने यात्रियों के शानदार सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। ये सुविधा उन यात्रियों को मिलने वाली है जो फास्टैग यूज करते हैं।

OPS Scheme : सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 20 साल बाद फिर लागू हो सकती है पुरानी पेंशन योजना

हाइवे पर बने टोल प्लाजा से गुजरने के समय एक बारकोड वाले फास्टैग का इस्तेमाल करना होता है। इसके साथ ही इसे उसयोग करने के बाद यात्री को अपना मोबाइल नंबर नेशनल हाइवे अथॉरिटी से अटैच कराना पड़ता है। जिससे यात्री के मोबाइल पर इस बात की सूचना रूट के मुताबिक संदेश के माध्यम से मिल जाएगी कि हाइवे पर कितना जाम है? ये भी जानकारी मिलेगी कि टोल प्लाजा  (Toll Tax) पर कितनी गाड़ियां खड़ी है और अगर किसी पर जाम है तो कितनी देर में जाम से निजात मिलने वाली है। यात्रियों के इस सुविधा को जोड़ने के लिए कई चरणें में काम किया जा रहा है। पहले चरण में तकरीबन देश के सौ टोल प्लाजा इस सुविधा के लिए पहचान किया गया है।

FROM AROUND THE WEB