DA Hike : कर्मचारियों की हो जाएगी मौज, इतने % बढ़ेगा DA
DA Hike :सरकारी कर्मचारी DA hike की बाँट देख रहे है होली से पहले DA hike का तोहफा मिलेगा |महंगाई भत्ते में अब तगड़ा इज़ाफ़ा किया जायेगा जिससे सैलरी बढ़ेगी | जानिए डीटेल में
Apr 5, 2025, 16:05 IST
follow Us
On

DA Hike, Haryana Update : देश के करोड़ों कर्मचारी सरकार से DA को बढ़ाने की डिमांड कर रहे है और सरकार ने भी बताया है की जल्दी ही कर्मचारियों को DA hike का तोहफा मिलेगा | केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाना (DA Hike) शुरू कर दिया है. आज अरुणाचल प्रदेश सरकार (Arunachal Pradesh government) ने भी राज्य के कर्मचारियों की सैलरी में इजाफे का ऐलान कर दिया है.
राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता (da hike big news) और पेंशनभोगियों के लिए डीए में 4 फीसदी इजाफे का ऐलान किया है. इस इजाफे के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा और सैलरी के साथ उन्हें बहुत सारा एक्स्ट्रा पैसा भी मिलेगा |
कर्मचारियों को मिलने वाला ये DA (महंगाई भत्ता) कर्मचारियों को रुका हुआ एरियर भी मिलेगा | राज्य सरकार के इस फैसले से 68,818 कर्मचारियों और 33,200 पेंशनभोगियों को फायदा होगा. वहीं, राज्य को इसके लिए प्रति वर्ष 124.20 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे.
राज्य के सीएम ने किया शेयर
राज्य के सीएम पेमा खांडू ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार सभी नागरिकों का कल्याण कर रही है. इसके साथ ही सरकारी सेवाएं देने के लिए भी लोगों के प्रति समर्पित है.