Dance Video: Pranjal Dahiya ने भरी जवानी में किया मस्त ड़ांस, हिलाया पूरा फिगर
Haryana Update, New Delhi: अक्सर डांसर प्रांजल दहिया के हरियाणावी सॉन्ग पर डांस वीडियो वायरल होते हैं। सपना चौधरी के बाद किसी डांसर का नाम आता है वो वो नाम प्रांजल दहिया (Dancer Pranjal Dahiya ) का है। मात्र 3 साल में प्रांजल दहिया ने ये मुकाम हासिल किया है।
प्रांजल दिया टिक टॉक से वायरल हुई थी। इसके बाद उनके नए नए डांस वीडियो वायरल होने लगे और लोकप्रियता बढती गई।
टिक टॉक के बैन होने के बाद प्रांजल दहिया ने इंस्टाग्राम पर अपना जलवा बिखेरा और देखते ही देखते प्रांजल सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Show) के बराबर की डांसर बन गई।
प्रांजल दहिया ने लगाए भारी ठुमके
प्रांजल हरियाणवी गाने पर बेहद एनर्जी से डांस (Pranjal Dahiya Dance Video) करती दिख रही हैं। डांस के दौरान लोगों ने प्रांजल दहिया का क्रेज देखा जा सकता है। प्रांजल के डांस ने लोगों को साथ झूमने को मजबूर कर दिया है।
सपना चौधरी को टक्कर दे रहीं प्रांजल
5 मई 1996 को फरीदाबाद हरियाणा में जन्मीं प्रांजल दहिया डांसर (Pranjal Dahiya New Video) और एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन चुकी हैं। Pranjal Dahiya हरियाणवी इंडस्ट्री में इन दिनों अपने गानों और डांस वीडियोज से कहर ढहाने का काम कर रही है।
इंस्टाग्राम हो या फिर यूट्यूब सभी जगह प्रांजल के डांस वीडियोज (Dance Video Viral) छाए रहते हैं। प्रांजल अपने डांस से सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं और ऐसे में प्रांजल को हर दिन नया प्रोजेक्ट भी मिल रहा है। प्रांजल दहिया को पहचान हरियाणवी गाने '52 Gaj Ka Daman' से मिली थी।
इसके बाद प्रांजल के कई गाने हिट हुए। वहीं प्राजल दहिया खूब स्टेज शो करती है। इसलिए अब लोगों ने सपना का क्रेज कम और प्रांजल का क्रेज ज्यादा हो गया है। इस डांसर को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं।