logo

Delhi Weather : दिल्ली में कल होगी सबसे भयंकर गर्मी, इतना बढ़ेगा तापमान

दिल्ली वासियों के लिए बुरी खबर आई है मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कल दिल्ली में तापमान बढ़ जाएगा जिससे गर्मी बहुत तेज पड़ेगी कई दिनों से काले बादल मंडरा रहे हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं होने वाला जानिए मौसम की पूरी डिटेल
 
Delhi Weather : दिल्ली में कल होगी सबसे भयंकर गर्मी, इतना बढ़ेगा तापमान 

Haryana Update : Delhi एनसीआर में Weather साफ बना हुआ है।  अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है। कल और परसों आसमान में Cloud दिखे थे। लेकिन बारिश नहीं हुई। Weather विभाग के अनुसार, मार्च के आखिरी दिनों में ऐसे ही गर्मी लगातार बढ़ेगी। वहीं कभी- कभी Cloud छाने की संभावना है। लेकिन तीखी धूप पसीने छुड़ाएगी। आइए नीचे खबर में जानते हैं कैसा रहेगा Weather का हाल- 

होली तक कैसा रहेगा Weather ?

राजधानी का अधिकतम tempreature बढ़कर 33.6 डिग्री हो गया। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम tempreature 13.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है। पीतमपुरा सबसे अधिक गर्म रहा। यहां का अधिकतम tempreature 34.6 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 26 से 89 प्रतिशत तक रहा। पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को आंशिक तौर पर Cloud छाए रहेंगे। इसकी वजह से अधिकतम tempreature में एक से डेढ़ डिग्री की कमी आ सकती है। यह कम होकर 32 डिग्री पर सिमट जाएगा। 

पहाड़ों की बारिश और बर्फ से नहीं मिलेगी Delhi में राहत

स्काईमेट के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस अब पश्चिमी हिमालय के करीब आ रहा है। इससे पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का एक नया दौर शुरू होगा। इसकी वजह से Delhi व मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है। 24 मार्च को Delhi और इससे लगते हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में हल्की बारिश और Cloud दिख सकते हैं। गर्मी में कोई कमी नहीं आएगी। 26 और 27 मार्च कोवेस्टर्न डिस्टरबेंस आ सकता है। इसकी स्थिति साफ होने के लिए अभी एक दो दिन का इंतजार करना होगा।


वहीं न्यूनतम tempreature बढ़कर 15 डिग्री तक पहुंच सकता है। 22 मार्च को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम tempreature 34 और न्यूनतम tempreature 15 डिग्री तक रहेगा। 23 और 24 मार्च को आंशिक तौर पर Cloud छाए रहेंगे। अधिकतम tempreature 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम tempreature 15 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 25 को एक बार फिर आसमान साफ रहेगा। अधिकतम tempreature 34 और न्यूनतम tempreature 16 डिग्री तक रह सकता है। 26 मार्च को आंशिक तौर पर Cloud छा सकते हैं। अधिकतम tempreature 34 और न्यूनतम tempreature 16 डिग्री तक रह सकता है।

राजधानी Delhi  समेत पूरे एनसीआर में Weather का मिजाज काफी बदला हुआ है। मार्च के शुरुआत में भले ही ठंडक रही हो, लेकिन मार्च के अंतिम बचे दिनों में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी। इस दौरान कभी आंशिक तौर पर Cloud देखने को मिलेंगे तो कभी चमकदार धूप खिलेगी। अगले चार से पांच दिनों में न्यूनतम tempreature 16 डिग्री और अधिकतम tempreature 35 डिग्री तक रह सकता है। बुधवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।


click here to join our whatsapp group