logo

Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे की मार, ट्रेनें और फ्लाइट्स रद्द, जानें कब तक मिलेगी राहत

Delhi Weather:  दिल्ली में पहली शीत इतनी भयंकर शीत लहर चल रही है कि कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. इससे पूरा जन जीवन प्रभावित हुआ है. तो चलिए जानते हैं कब तक राहत मिलने वाली है. 
 
दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे की मार, ट्रेनें और फ्लाइट्स रद्द

Haryana Update, New Delhi: राजधानी दिल्ली में सीजन की पहली शीतलहर शुरू हो गई है. मंगलवार को लोदी रोड इलाके में शीतलहर दर्ज की गई. पिछले कुछ दिनों से दिन के तापमान में आई गिरावट से लोगों को ठिठुरन का अहसास जरूर हो रहा है. 

कुछ जगहों पर तो अधिकतम तापमान 13 से 15 डिग्री के बीच है. मौसम विभाग के अनुसार, कंपकंपाती सर्दी की आखिरी उम्मीद अब 6 जनवरी के बाद आ रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस पर टिकी है.

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री रहा, जोकि सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को आसमान साफ रहने के आसार है. 

सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है. आगे बताया कि अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रह सकता है. घने कोहरे के कारण कई उड़ानों पर भी असर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को करीब 150 विमान लेट से दिल्ली पहुंचे हैं, इनमें से ज्यादातर घरेलू उड़ान थीं.

दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ समय से दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोहरे की स्थिति है. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई है. वहीं कोहरे की वजह से ही न्यूनतम तापमान सामान्य से उपर बना हुआ है. आमतौर पर 10 दिसंबर के बाद तापमान बढ़ने लगता है.

इस बार अभी तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री से नीचे नहीं गया है, जिस दिन यह दर्ज हुआ था, तब दिन का तापमान 24 डिग्री के आसपास था. 
 


click here to join our whatsapp group