logo

Daru Badnam : क्या आपने नही देखा भाभी का Viral Video, अभी देखें....

यूजर ने कहा - ‘सुपर भाभी, सुपर डांस कर रहे हो आप।
 
Daru Badnam : क्या आपने नही देखा भाभी का  Viral Video, अभी देखें

Woman Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों रील्स बनाने का क्रेज काफी बढ़ गया है। जिसे देखो लाइक्स और कमेंट्स पाने के लिए अलग-अलग अंदाज में वीडियो बनाकर उसे अपलोड कर रहा है।

कोई अपनी अतरंगी हरकतों के चलते वायरल हो जाता है, तो कोई अपने डांस और खूबसूरती से नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींचता है। इस कड़ी में एक महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसने अपने डांस से इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है।

 

पंजाबी सुपरहिट सॉन्ग ‘Daru Badnam कर दी’ पर जोरदार तरीके से ठुमके लगाती इस महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर kaurgeous_roop नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 20 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.

लोगों ने किये क्या-क्या comments

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सुपर भाभी, सुपर डांस कर रहे हो आप।’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ओवर एक्टिंग की दुकान लग रही है।’

Viral Video: 4 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला, फाड़ दिया पेट

एक अन्य यूजर का कहना है, ‘उफ्फ…आप इतनी क्यूट क्यों हैं।’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘हीरोइन भाभी।’ कुल मिलाकर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और एन्जॉय कर रहे हैं।

1 लाख 20 हजार से अधिक लोगों ने किया like

वायरल हो रहे वीडियो में आप चूड़े में एक नवविवाहित महिला को जोरदार तरीके से ठुमके लगाते हुए देख सकते हैं। बैकग्राउंड में ‘दारू बदनाम कर दी’ गाना बज रहा है, जिस पर महिला बड़े ही स्वैग के साथ डांस कर रही है। उसके एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैं।

वहीं, महिला की खूबसूरती और उसकी अदाएं नेटिजन्स को अपना दीवाना बना रही है। यही वजह है कि कुछ लोग इस वीडियो को लूप में बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now