logo

Haryana: प्रशासन ने की अपील! हरियाणा के इस शहर के अवैध कॉलोनियों में न करें खरीद

Haryana illegal Colonies :हरियाणा के रोहतक में उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने नागरिकों से अपील की है कि वे जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई अवैध कालोनियों में खरीद-फरोख्त न करें।
 
Haryana illegal Colonies
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana illegal Colonies, Haryana Update : हरियाणा के रोहतक में उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने नागरिकों से अपील की है कि वे जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई अवैध कालोनियों में खरीद-फरोख्त न करें। धीरेन्द्र खड़गटा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई कालोनियों में नियमानुसार विभागीय कार्रवाई (तोड़फोड़ की कार्रवाई व FIR दर्ज) की जा रही है तथा भविष्य में भी उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

चिन्हित की गई ये कालोनियां नियमितीकरण नीति के अंतर्गत नहीं आती हैं। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी जीवनभर की कमाई अवैध निर्माणों या डीलरों/भूस्वामियों द्वारा विकसित की जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें तथा किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें अन्यथा अवैध निर्माणकर्ता स्वयं जिम्मेदार होगा, क्योंकि प्रशासन द्वारा समय-समय पर अवैध कालोनियों पर विभागीय कार्रवाई (तोड़फोड़) अमल में लाई जाएगी। 

इसलिए डीलर/भूमाफिया के झूठे प्रलोभनों में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद न करें तथा कोई भी खरीद-फरोख्त करने से पहले किसी भी कार्य दिवस पर उनके कार्यालय में आकर पूछताछ कर सकते हैं। उपरोक्त अवैध कालोनियों की सूची स्थानीय तहसील कार्यालय व लघु सचिवालय में भी लगा दी गई है।