logo

Eye Flu: घातक मानसून के बाद अब दिखेगा आई फ्लू का कहर! यह है लक्षण, हो जाइए सावधान

Eye Flu Disease:आप सभी को बता दे की मौसम के बदलने के साथ-साथ आइ फ्लू का संक्रमण बढ़ने लगता है. आपको बता दें कि इस बीमारी के होने पर आंखों में जलन, दर्द और लालपन जैसी दिक्कतें आती है. आज हम आपको बताएंगे कि इससे कैसे बचा जा सकता हैं.

 
 घातक मानसून के बाद अब दिखेगा आई फ्लू का कहर! यह है लक्षण, हो जाइए सावधान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: जैसा कि सभी जानते हैं कि मौसम अपने साथ कई बीमारियाँ लेकर आता है। इस दौरान बैक्टीरिया बहुत व्यापक होते हैं। जहां एक ओर लोग बाढ़ और बारिश से त्रस्त हैं तो वहीं दूसरी ओर बीमारियों से भी घिरे हुए हैं. उनमें से एक है Eye Flu

इसे नेत्र रोग भी कहा जाता है। इस नेत्र रोग के कारण जलन, दर्द और लालिमा जैसी समस्याएं होने लगती हैं। वैसे, इस बीमारी का कारण एलर्जी प्रतिक्रिया है। लेकिन कई मामलों में यह वायरल संक्रमण के कारण भी हो सकता है। यह संक्रमण एक आंख से शुरू होता है, लेकिन समय के साथ दूसरी आंख भी संक्रमित हो जाती है। आइए हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक जानें यह बीमारी क्यों फैल रही है और इससे बचाव के उपाय-

कैसे फैलता है आई फ्लू

तेज गर्मी के बाद बरसात होने से मौसम में तेजी से बदलाव आता है. इस मौसम में हवा के साथ प्रदूषण और नमी के चलते फंगल इन्फेक्शन की समस्याएं पैदा होती हैं.

इसमें सबसे ज्यादा आंखों से जुड़ी दिक्कतें परेशान करती हैं. इस मौसम में फंगल इन्फेक्शन बढ़ने से आंखों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. विशेषतौर पर उन लोगों को जो आंखों में कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं.

आंखों से जुड़ी यह परेशान होने पर आंखें लाल हो जाती हैं. आंखों में पानी आने के साथ ही जलन होने लगती है. इस परेशानी के शुरुआत में पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होने लगता है.

आंखों में अजीब तरह की चुभन और सूजन आ जाती है. आंखों से पानी आने के साथ खुजली शुरू हो जाती है. बता दें कि, यदि इन्फेक्शन गहरा हो जाए तो आंखों की कार्निया तक को नुकसान हो सकता है.

इन कामों से बचें

1. बार-बार आंखों को छुने से बचें.

2. आंखों को साफ पानी से धोते रहें.

3. आंखों को साफ करने के लिए टिश्यू पेपर या कपड़े का इस्तेमाल करें.

4. टिश्यू पेपर या कपड़े का दोबारा इस्तेमाल करने से बचें.

5. पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें.

New Disease: सामने आई नई बिमारी, इसके कारण पैरों की झुनझुनी लकवे में बदल जाती है, इस देश में फैली रही है ये जानलेवा बीमारी

6. टीवी-मोबाइल से दूरी बनाए रखें.

7. फ्लू होने पर आंखों पर काला चस्मा पहनें.

इससे बचने के उपाय

1. आई फ्लू से राहत पाने के लिए डॉक्टर की सलाह से एंटिबाइटिकल मरहम और ल्यूब्रिकेटिंग आई ड्रॉप ले सकते हैं.

2. आंख आने पर नियमित अपने हाथ को हैंडवॉश से साफ करते रहें.

3. आई फ्लू होने पर अपनी आंखों को बीच-बीच में धोते रहना चाहिए.

4. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें.

5. आंखों पर बर्फ से सिंकाई करें, ताकि जलन और दर्द से राहत मिल सके.

6. आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने से बचें.

7. संक्रमित की चीजें- चश्मा, तौलिया या तकिया के इस्तेमाल से बचें.

Skin Disease Tips: यदि बारिश के मौसम के दौरान आपको भी होती है स्कीन से संबंधित समस्याएं, ये है इसका आसान उपाय