logo

ससुर किचन में बहू के साथ करता था, ये गंदा काम! आगे जानिए पूरी खबर

ससुर किचन में बहू के साथ करता था ऐसे गंदी हरकतें, महिला का कहना है कि उसकी शादी को कुछ ही महीने हुए हैं। वो जब घर पर अकेली होती है जाने पूरी रिपोर्ट

 
a

Haryana update: ग्वालियर में एक नवविवाहिता ने ससुर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं जब उसने पति और ससुराल के दूसरे सदस्यों को ससुर की करतूत बताई तो नवविवाहिता के साथ मारपीट कर उसे ससुराल से निकाल दिया गया. पुलिस नवविवाहिता की शिकायत पर ससुर, पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दरअसल दतिया की रहने वाली महिला का विवाह चार महीने पहले मुरार में शहीद गेट के पास रहने वाले युवक से हुआ था. युवक का पिता जेल पुलिस में पदस्थ है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ससुर बहू को गलत नीयत से देखता था, एक बार किचन में काम करने के दौरान ससुर ने बहू को अकेला पाकर पकड़ लिया और उससे अश्लील हरकतें की थी।

यह भी पढ़े: IAS Interview Question: लड़की से पूछ आप शादी से पहले अपना दूध किसे पिला सकती हो? मिला सॉलिड जवाब


ससुर को मारा चांटा

ससुर की इस अश्लील हरकर से गुस्साई बहू ने पलटकर ससुर को चांटा मार दिया। साथ ही महिला को ससुर ने धमकी दी अगर किसी को बताएगी तो ठीक नहीं होगा. लोकलाज के डर से महिला शांत रही. महिला ने ये बात अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों को भी बताई, लेकिन किसी ने उस पर विश्वास नहीं किया और अनसुना कर दिया. ऐसे में ससुर की हिम्मत बढ़ गई, ससुर मौका पाकर उसे परेशान करने लगा।


पति और देवर करने लगे मारपीट

बहू ने हर बार विरोध किया और परिजन से शिकायत की लेकिन अब पति और देवर उसके साथ मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं उस घर से निकाल दिया गया. नवविवाहिता अपने मायके पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई।

यह भी पढ़े: IAS Interview Questions: लड़की से पूछा आपकी दोनों टांगों के बीच क्या है? लड़की ने दिया जोरदार जवाब

नवविवाहिता ने की शिकायत
इसके बाद परिजन के साथ आकर पीड़िता ने मुरार थाने में आरोपी ससुर, पति और देवर के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर बताए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now