logo

FD पर ज्यादा ब्याज क्यों मिलता है? जानिए इसके पीछे का कारण!

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ज्यादा ब्याज मिलने के पीछे कई कारण होते हैं। RBI की नीतियां, बाजार की स्थिति और बैंक की जरूरतें इन दरों में बढ़ोतरी का कारण बनती हैं। महंगाई और लिक्विडिटी भी FD रेट्स को प्रभावित करती हैं। नीचे पढ़ें पूरी डिटेल।
 
FD पर ज्यादा ब्याज क्यों मिलता है? जानिए इसके पीछे का कारण!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : New तकनीकी के इस दौर में निवेश करने के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद है। लेकिन एक अच्छे Returnऔर अपने पैसे की सेफ्टी को देखते हुए ज्यादातर लोग FD में निवेश करना काफी पसंद करते हैं। खासकर Bujurg लोग अधिकतर Byaz दरों को देखते हुए FD में निवेश करना एक सही ऑप्शन मानते हैं। ज्यादातर Bank भी Senior Citizen को काफी सुनहरा Byaz प्रदान करते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अच्छा Byaz क्यों मिलता है और इससे बैंकों को क्या-क्या फायदे होते हैं।

इस तरह होता है बैंकों को फायदा -

बदलते जमाने को देखते हुए Bujurg लोग अपने पैसे को उसी जगह निवेश करना पसंद करते हैं जहां ग्रांटेड Returnके साथ पैसे की सेफ्टी भी रहे। Bank Senior Citizens की इस सोच को अच्‍छे से समझते हैं और उन्‍हें लो रिस्‍क वाली कैटेगरी में लॉन्‍ग टाइम इन्‍वेस्‍टर मानते हैं। ऐसे में FD पर सामान्‍य नागरिकों की तुलना में Senior Citizens को ज्‍यादा Byaz ऑफर करके वो उन्‍हें निवेश करने के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं। ज्‍यादा Byaz के चक्‍कर में ज्‍यादा से ज्‍यादा Bujurg उस Bank में पैसा निवेश करते हैं और इससे Bank को फायदा मिलता है।

Haryana: ट्रैफिक चालान के नियम सख्त, हरियाणा में अब चालान पर नहीं मिलेगी छूट!

वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% ज्यादा ब्याज

ज्यादातर Bank Senior Citizens को प्राथमिकता वाले ग्राहकों की लिस्‍ट में शामिल करते हैं और Senior Citizen को अलग-अलग टेन्योर वाले FD पर जनरल FD के मुकाबले 50 बेसिस प्‍वॉइंट यानी 0.50% ज्यादा Byaz देते हैं। इसके अलावा कुछ Bank 80 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले ‘सुपर सीनियर सिटिजन्स’ को 0.25% का और अतिरिक्त Byaz देते हैं। FD कराने का एक फायदा ये भी है कि इस पर जिस Byaz दर के साथ पैसा जमा किया जाता है, उसी Byaz दर के हिसाब से Returnमिलता है। बीच में अगर Bank Byaz दरों में बदलाव करे तो उसका फर्क आपकी FD पर नहीं पड़ता।