logo

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे खोलेगा देश का तरक्की के द्वार, अब लखनऊ दूर कहां, जल्द होने जा रहा है शुभारंभ

NH-28 गोरखपुर-लखनऊ नैशनल हाईवे बनकर तैयार हो रहा है। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह अगले महीने अनौपचारिक रूप से यह शुरू होगा।  लेकिन जनवरी 2024 में सुरक्षा जांच के बाद औपचारिक रूप से इस एक्सप्रेसवे का शुभारंभ होने की बात कही जा रही है
 
 गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update News:  आपकी जानकारी के लिए बता दें की गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे निर्माण का कार्य जोरो शोरो से चल रहा है। इसके जल्द ही बनकर तैयार होने की खबरे सामने आई है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।  इस रोड पर लोग तीव्र गति से सफर करते हुए जल्द ही अपने निश्चीत स्थान तक पहुंच जाएंगे। यह एक्सप्रेस-वे कुछ समय के बाद ही शुरू कर दिया जाएगा। जनवरी 2024 में सुरक्षा जांच के बाद औपचारिक रूप से इस एक्सप्रेसवे का शुभारंभ होने की उम्मीद है। इस लिंक में गोरखपुर की सीमा में लगभग 5 टोल प्लाजा पड़ेंगे।

बड़ी खबर: कावड़ यात्रा के चलते बंद रहेगा NH-28 गोरखपुर-लखनऊ नैशनल हाईवे, झेलनी पड़ेगी परेशानी

जानिए टोल प्लाजा का विवरण

आपको बता दें की पहला टोल प्लाजा भगवानपुर से जीरो बाईपास के पास , दूसरा टोल प्लाजा सरिया तिवारीपुर के पास, तीसरा टोल प्लाजा हरनही खजनी के क्षेत्र में पास, चौथा प्लाजा सिकरीगंज के पास और पांचवा बेलघाट के पास पड़ेगा। यह पांचों टोल प्लाजा गोरखपुर के क्षेत्र में पड़ेंगे। जिसमें शहर की ओर से आने वाले वाहनों को सबसे पहल पडने वाले टोल पर निर्धारित राशि जमा करवानी पड़ेगी। बाकी चार टोल प्लाजा स्थानीय क्षेत्र को जोड़ने वाले सर्विस लेन पर बने हैं। 

UP News: गोरखपुर के 14 गांवो की जमीन पर खरीदने-बेचने की रोक लगा दी गई है, कारण जाने

जानिए लखनऊ पहुंचने की समय अवधि
इस लिंक एक्सप्रेस वे के बनने से लोगों को राहत मिलेगी। यह जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने से लखनऊ की दूरी अब 3:30 घंटे से 4 घंटे में ही तय की जाएगा। गोरखपुर से लखनऊ की दूरी 279 किलोमीटर है। जबकि इस लिंक एक्सप्रेस वे से जाने पर दुरी 311 पड़ेगा। इसमे कुछ जगह डायवर्सन किया जाएगा। 

.