logo

SSY और PPF को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने PPF और सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है इनकी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा SSY पर ब्याज की दर 8.2% ही रहेगी
 
SSY और PPF को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Haryana Update : SSY और PPF समेत छोटी Saving Schemes को लेकर नया अपडेट है। Govt ने 1 अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए छोटी Saving Schemes की Interest दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

इसका मतलब यह हुआ कि PPF पर पहले की ही तरह 7.1 % Interest मिलता रहेगा। इसी तरह SSY के तहत जमा पर 8.2 % Interest मिलेगा। वहीं, तीन साल के पोस्‍ट ऑफिस फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर Interest की दर 7.1 % रहेगी।

गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी की। इसके मुताबिक, 'वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए विभिन्न लघु Saving योजनाओं पर Interest दरें चौथी तिमाही के समान होंगी।'

PPF और केवीपी पर Interest की दरें-
PPF और डाकघर Saving जमा पर भी Interest दरें 7.1 % और चार % पर बरकरार रखी गई हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड भारत Govt की ओर से शुरू की गई लोकप्रिय दीर्घकालिक निवेश योजना है। इसका मकसद लोगों को सेवानिवृत्ति के लिए Saving करने में मदद करना है। किसान विकास पत्र पर Interest दर 7.5 % होगी। यह निवेश 115 महीनों में परिपक्व होगा।

सुकन्या समृद्धि पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज-
राष्ट्रीय Saving प्रमाणपत्र पर Interest दर 1 अप्रैल से 30 जून, 2024 की अवधि के लिए 7.7 % होगी। मंथली Income स्‍कीम के लिए Interest दर चालू तिमाही की तरह 7.4 % होगी। Govt हर तिमाही में मुख्य रूप से डाकघरों में संचालित छोटी Saving योजनाओं पर देय Interest दरों को अधिसूचित करती है।

तमाम छोटी Saving Schemes में SSY पर सबसे ज्‍यादा 8.2 % Interest मिलेगा। यह भारत Govt की छोटी Saving स्‍कीम है। इसकी शुरुआत 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत की गई थी। इसका उद्देश्य बेटियों की शिक्षा और विवाह के लिए धन जमा करने में माता-पिता की मदद करना है।


click here to join our whatsapp group