logo

Haryana News: हरियाणा में बीपीएल परिवारों की हो गई मौज, इस बार मिलेगा फोर्टिफाइड सरसों का तेल


हरियाणा सरकार प्रदेश के गरीब तबके के लिए काफी काम कर रही है. इस बार प्रदेश के लाखों बीपीएल कार्ड धारकों को फोर्टिफाइड सरसों का तेल देने का फैसला किया गया है. तो चलिए जानते हैं विस्तार से...
 
ं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update, New Delhi: उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने एक लाख आठ सौ रुपये तक की वार्षिक आय वाले बीपीएल और एएवाई परिवारों को 250 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल देने का निर्णय लिया है। 

सत्यापित बीपीएल/एएवाई परिवारों को 20 रुपये प्रति लीटर फोर्टिफाइड सरसों का तेल हर महीने दिया जाएगा। जनवरी 2024 तक जिला को 222843 लीटर फोर्टिफाइड सरसों का तेल मिलेगा। जिले में 1,50,000,306 लाभार्थी राशन कार्ड हैं।

रोहतक उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला के गांवों फरमाणा खास तथा फरमाणा बादशाहपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। 

1852 से दोनों गांवों में लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशनों का लाभ मिलता है। इन गांवों में आयुष्मान व चिरायु हरियाणा योजना के 5334 लाभार्थियों में से 180 ने 42.59 लाख रुपये की धनराशि का स्वास्थ्य बीमा लाभ उठाया है। अब तक इन गांवों में ९० पेंशन स्वयं बनाए गए हैं।

अजय कुमार ने बताया कि फरमाणा में 1332 लाभार्थी सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे हैं। इस गांव में 59 स्वयं निर्मित पेंशन हैं। 

गांव में आयुष्मान व चिरायु योजना में शामिल 3899 लोगों में से 140 लोगों ने स्वास्थ्य बीमा के तहत 33 लाख 28 हजार रुपये का लाभ लिया है। फरमाणा बादशाहपुर गांव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ 520 लोगों को मिल रहा है।

इस गांव में 31 स्वयं निर्मित पेंशन हैं। गांव में आयुष्मान व चिरायु योजना के 1435 लाभार्थियों में से चालिस ने स्वास्थ्य बीमा के तहत 9 लाख 31 हजार रुपये का लाभ लिया है।