इन तरीकों से ठीक कर सकते हैं CIBIL स्कोर, जानिए पूरा प्रोसेस
Haryana Update, New Delhi: जब हम बैंक से लोन लेते हैं तो हमारा सिबिल स्कोर बनता है. अगर हम समय पर लोन का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो ग्राहक का सिबिल स्कोर खराब हो जाता है. तो इसको ठीक करने के उन 9 तरीकों के बारे में आज हम जिक्र करने वाले हैं.
कोविड के समय से ही देश के लाखों करोड़ों लोग खराब क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर के दौर से गुजर रहे हैं. कभी—कभी अनजाने में भी लोग अपने सिबिल स्कोर खराब कर बैठते हैं. जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं होता. ऐसे लोग अपने क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं, लेकिन समय में पेमेंट करना भूल जाते हैं. जिसकी वजह से क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है. जिसके बाद उसे ठीक होने में भी काफी समय लगता है.
जानकारों की मानें तो क्रेडिट स्कोर जब थोड़ा सा भी खराब होने लगे तभी से उसे ठीक करने की कोशिश शुरू कर देनी चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो जरुरत पड़ने पर आपको बैंक से क्रेडिट मिलने में परेशानी होगी या फिर मिलना ही बंद हो जाएगा. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्रेडिट स्कोर ठीक कैसे किया जाए. इसके लिए आपको कुछ उपाय करने की जरुरत होगी. आज आपके लिए ऐसे ही कुछ उपाय लेकर आए हैं, जिनसे आप अपने क्रेडिट स्कोर एवं सिबिल स्कोर को दुरुस्त कर सकते हैं.
इन तरीकों से बेहतर कर सकते हैं सिबिल स्कोर
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें : CIBIL या देश के अन्य क्रेडिट ब्यूरो से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की एक कॉपी हासिल करें और किसी भी त्रुटि या विसंगति के लिए उसका सावधानीपूर्वक रिव्यू करें जो आपके स्कोर पर नेगेटिव इंपैक्ट डाल सकती है.अपने बिलों का समय पर भुगतान करें : पेमेंट हिस्ट्री आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करने वाले प्रमुख फैक्टर्स में से एक है.