logo

Asia Cup 2023 से पहले इंडिया टीम को मिली एक खुशखबरी ,टीम में ये खिलाड़ी करेगा वापसी

Star player comeback:अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है की इंडिया टीम के सलामी बल्लेबाज KL. Rahul वापसी कर रहे है जो की IPL 2023 के दौरान फील्डिंग करते समय घायल हो गए थे ।
 
Asia Cup 2023 से पहले इंडिया टीम को मिली एक खुशखबरी ,टीम में ये खिलाड़ी करेगा वापसी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HARYANA UPDATE: इसी के कारण ही उन्हे आईपीएल सीजन के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से भी बाहर होना पड़ा ।

सुनने में आ रहा है की लंदन में उनकी surgery अच्छे तरीके से पुरी हो चुकी है, इसी के बाद अब उन्होने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने Rehab की प्रक्रिया को चालू कर दिया है ।

इसी घटना के बाद से राहुल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है की वे जल्दी ही टीम में वापसी करने वाले है ।

केएल राहुल Asia Cup 2023 में वापसी कर सकते हैं

केएल राहुल अब Rehabilitation करवाने के लिए NCA पहुंच चुके हैं । यह पता चल रहा है की अब जल्द ही वे Rehab शुरू करन वाले है ।

अब ये उम्मीद है कि जा रही है की एशिया कप 2023 में भारतीय स्क्वॉड में राहुल शामिल किया जा सकता है ।

इसी के साथ यह भी पता चल रहा है कि एशिया कप 2023 के आयोजन से संबंधित स्थिति साफ हो चुकी है ।

 

यह भी बताया है रहा है की अबकी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन pakistan और Sri Lanka में होने वाला है , लेकिन अभी तक कोई official schedule नहीं बताया गया है ।

इस बार यह भी अनुमान लगाया जा रहा है की वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए 50 over के तरीके से एशिया कप  खेला जाएगा ।

जैसा आप सभी जानते है की टीम इंडिया के लिए राहुल की वापसी  एक बेहद ही अच्छी खबर है ।

भारत के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित होगे-

हम सभी जानते है की Asia cup 2023 को host करवाने वाला देश pakistan है , लेकिन एक कारण ये है की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए BCCI अपनी टीम पाकिस्तान में नहीं खिलाना चाहता ।

एशिया कप के शेड्यूल ना आने का यह भी एख अहम कारण है । मिल रही ख़बरों के मुताबिक एशिया कप के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले है ।

यह भी पता चला है की कुछ मैच पाकिस्तान में भी खेले जाएंगे लेकिन भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में ही होन की संभावना है  ।

बात करे  फाइनल मैच की तो ये भी श्रीलंका में हो सकता है ।

केएल राहुल निभाएंगे ऋषभ पंत की भूमिकाः-

आप सभी को पता ही होगा की एशिया कप के खत्म होने बाद भारतीय जमीन पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के वनडे सीरीज के मैच होगे ।

वही इनके पुरे होने के बाद वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी । इन सभी सीरीज में टीम इंडिया में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में केएल राहुल को विकेटकीपर के साथ-साथ एक अहम बल्लेबाज की भी भूमिका को अदा करना होगा हैं।

हम आपको बता दे की ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में हुई भयानक कार दुर्घटना से उबर रहे हैं ।

आपको जान लेना चाहिए  कि राहुल ने अभी तक 47 टेस्ट मैच में 2,642 , 54 वनडे मैचो में 1,986 और 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2,265 रन बनाएं हुए हैं इसी के साथ उन्होने 14 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हुए हैं ।

 

tags: Asia Cup 2023,Star player comeback,Star player comeback in asia cup 2023,IPL 2023, KL. Rahul,WTC,world test,NCA,national crcket academy,Rehab, kl.rahul surgery,Rehabilitation,pakistan,sri lanka,Asia Cup 2023 official schedule,50 over in asia cup 2023,BCCI

FROM AROUND THE WEB