Indian Railways: छठ के बाद यात्रियो के आने के लिए चलाई नई ट्रेन, जानें समय व अन्य जानकारी
Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि छठ स्पेशल ट्रेनों में भीड़ कम नही दिख रही है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे नें एक औऱ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का रुट छपरा से आनंद विहार तक का है। गाड़ी संख्या-05075/05076 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 20 एवं 23 नवम्बर को होगा। 21 एवं 24 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनस से दो फेरों में इस ट्रेन को चलाने का तय हुआ है।
कब चलेगी छपरा से आनंद विहार के लिए ट्रेन
आपको बता दे कि यह ट्रेन छपरा से आनन्द विहार टर्मिनस छठ के अवसर पर 20 एवं 23 नवंबर को छपरा से 5.45 पर चलेगी फिर सीवान से 6.30 पर , देवरिया सदर से 7.35 पर , गोरखपुर से 8.55 पर, खलीलाबाद से 9.37 पर, बस्ती से 10.04 पर, गोण्डा से 11.35 पर, सुबह बुढ़वल से 12.42 पर , सीतापुर से 03.05 पर , बरेली से 06.50 पर, मुरादाबाद से 08.25 पर फिर यह ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस पर सुबह 11.50 पर पहुंच जाएगी।
कब चलेगी आनंद विहार से छपरा के लिए ट्रेन
आपको बता दे कि छठ को मनाने के बाद वापसी में यह ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस से छपरा के लिए 21 एवं 24 नवम्बर को आनन्द विहार टर्मिनस से 2.45 पर चलेगी, मुरादाबाद से 5.55 पर, बरेली से 7.15 पर,सीतापुर से सुबह 12.15 पर, बुढ़वल से 02.28 पर , गोण्डा से 03.30 पर , बस्ती से 04.43 पर, खलीलाबाद से 05.14 पर, गोरखपुर 06.25 पर, देवरिया सदर से 07.25 पर , सीवान से 08.30 पर फि यह ट्रेन सुबह 09.30 बजे छपरा पहुंच जाएगी।
छठ पूजा पर चलने वाली ट्रेनों की दुर्दशा, 24000 रुपये में पटना की फ्लाइट टिकट खरीदें
जानें कोच की संख्या
आपोक बता दे कि वाराणसी मंडल अधिकारी अशोक कुमारने के अनुसार SLRD के 02 कोच होगे, साघारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोच होगे, शयनयान श्रेणी के 07 कोच होगे, तृतीय श्रेणी के 02 कोच होगे, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच होगे, वातानुकूलित कुर्सीयान का 01 कोच होगा। अंत में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01कोच होगे। इस ट्रेन सभी कोचो को मिलाकर कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।