logo

IPS Officer : भारत की इस IPS के सामने दुनिया की तमाम हसीनाएँ भाई है फ़ेल, ऐसे बनी थी IPS

यूपी के प्रयागराज की अंशिका वर्मा अपने दूसरे प्रयास में बिना कोचिंग के आईपीएस अधिकारी बन गई। आइए आपको अंशिका की सफलता की कहानी बताते हैं।
 
IPS Officer : भारत की इस IPS के सामने दुनिया की तमाम हसीनाएँ भाई है फ़ेल, ऐसे बनी थी IPS 

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की संगम नगरी में रहने वाली अंशिका वर्मा ने सच साबित कर दिखाया। अपने दूसरे प्रयास में, उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा पास की है। आईपीएस पद पर इनका चयन हुआ है। 


प्रयागराज की योजना


अंशिका वर्मा प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से हैं। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अधिकांश युवा दिल्ली जाकर कोचिंग और तैयारी करते हैं, लेकिन अंशिका ने प्रयागराज में रहकर प्रिपेयरेशन किया और बिना कोचिंग के ही परीक्षा पास की। यह उनकी दूसरी कोशिश में हुई है। 

याद रखें कि अंशिका इंजीनियर हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा नोएडा में हुई। बाद में उन्होंने 2014 से 2018 तक गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस) की डिग्री हासिल की। अंशिका की मां घरेलू महिला है और उनके पिता उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त हैं।

Haryana News : भयंकर बारिश के कारण बत्तर हुए हरियाणा के हालात, लोगो को झेलना पड़ रहा है भारी नुकसान
दूसरी कोशिश में सफलता

Anshika बीटेक करने के बाद प्रयागराज आई, क्योंकि उनका लक्ष्य सिविल सेवा में जाने का था। यहीं उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और 2019 में पहली बार परीक्षा दी। तब भी उन्हें सफलता नहीं मिली। अंशिका ने निराश होने के बजाए लगातार काम किया। 

2020 में, वे अपनी गलतियों को सुधारकर दूसरी बार परीक्षा दी। इसमें उन्होंने प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया और इंटरव्यू में भी अच्छा प्रदर्शन किया। Anshika ने देश में 136 वां स्थान हासिल किया। उनका चयन उत्तर प्रदेश काडर के लिए हुआ।

click here to join our whatsapp group